इंदौर। क्राइम ब्रांच पुलिस ने अवैध हथियार की तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा किया,इसके साथ ही पुलिस ने 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने 18 अवैध हथियार समेत कई जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. आरोपियों ने प्रदेश के कई हिस्सों समेत बाहरी राज्यों में हथियार सप्लाई करने की बात कबूल की है.
क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता, अवैध हथियारों के तस्कर गिरोह को किया गिरफ्तार - Crime Branch discloses illegal arms smuggler gang
क्राइम ब्रांच पुलिस ने अवैध हथियार तस्कर गिरोह के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, साथ ही 15 पिस्टल, 3 कट्टे समेत कई जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है, जो कि घर से ही हथियारों की फैक्ट्री संचालित करता था. आरोपी कुंदन को पुलिस पहले भी में भी अवैध हथियार तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस के मुताबिक कुंदन ही इस गिरोह का सरगना है. पुलिस ने आरोपी कुंदन के घर से संचालित हो रही हथियारों की फैक्ट्री से 18 अवैध हथियार जब्त किए हैं, जिसमें 15 पिस्टल, 3 कट्टे समेत कई जिंदा कारतूस है.
आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि वह विदेशी हथियारों के जैसे हुबहू हथियार बनाकर बेचते थे. फिलहाल पुलिस आरोपियों से हथियार खरीदने वालों के बारे में पता लगा रही है.