इंदौर।एडीजी वरुण कपूर की पिछले दिनों फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाई गई थी. साथ ही उनका अकाउंट भी हैक कर उनके परिचित लोगों से पैसों की डिमांड की जा रही थी. इसकी जानकारी जब एडीजी को लगी, तो उन्होंने इंदौर क्राइम ब्रांच को इसकी सूचना दी और कार्रवाई करने के निर्देश दिए. क्राइम ब्रांच ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को बिहार से गिरफ्तार कर लिया है. अभी उससे पूछताछ की जा रही है.
एडीजी का फर्जी अकाउंट बनाकर की जा रही थी ठगी
क्राइम ब्रांच की टेक्निकल टीम के मुताबिक, क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि बिहार के किसी शहर से एडीजी वरुण कपूर की फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाई गई है. उसी कड़ी में जांच करते हुए पुलिस बिहार के नालंदा पहुंची और जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपी के पास से फर्जी सिम और 4 मोबाइल भी बरामद किया गया है.