इंदौर ।शहर की पुलिस को शिकायत मिली थी, कि अज्ञात लोगों ने OLX के नाम उनके साथ ठगी की है. इस साइट पर मोबाइल, एक्टिवा, आईफोन, के साथ कार भी शामिल है. जब ग्राहक OLX पर संपर्क करता था तो कंपनी विक्रेता को आर्मी में तैनात शख्स बताते थे. भरोसे के लिए परिचय पत्र, फोटो और आईडी कार्ड जैसे दस्तावेज व्हाट्सएप पर भेजकर ग्राहक को भरोसे में लेते थे. आरोपी सौदा तय होने पर एडवांस राशि कोरियर चार्ज और अन्य शुल्क के नाम पर ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर कर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे.
ऑनलाइन सामान खरीदने वाले हो जाएं सतर्क, OLX के नाम पर ठगी, क्राइम ब्रांच ने शुरू की जांच
शहर में नकली प्रोफाइल लगाकर OLX पर सामान बेचने के मामले में फर्जीवाड़ा सामने आया है. कई लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने 127 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
वहीं फरियादी ने इनकी बातों में आकर जैसे ही खातों में रुपए ट्रांसफर करता था उसके बाद संबंधित शख्स का फोन ब्लॉक कर दिया जाता था. इस तरह से इन आरोपियों ने कई लोगों को अपना शिकार बनाया और ठगी की वारदातों को अंजाम दिया. बता दें पुलिस को 39 से ज्यादा लोगों की शिकायत मिली, जिस पर पुलिस ने 127 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
पुलिस का अनुमान है कि यह अंतरराज्यीय गिरोह है, जो प्रदेश के अलावा भी देश के कई अन्य राज्यों के लोगों को इसी तरह से चूना लगाया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस तरह की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल इंदौर क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी हुई है.