इंदौर। क्राइम ब्रांच और लसूड़िया पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पिनेकल ड्रीम नाम की बिल्डिंग के एक फ्लैट से आईपीएल का सट्टा लगाते हुए एक गिरोह को पकड़ा. पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उसमें तीन लड़के और दो लड़किया टीम ने मौके से गिरफ्तार किया है.
IPL में सट्टा लगाने वाला गिरोह धराया, आरोपियों में दो युवतियां भी शामिल - इंदौर पुलिस सट्टा टीम गिरफ्तार
आईपीएल शुरु होते ही देश के कई हिस्सों में करोड़ों का सट्टा लगना शुरू हो जता है. इंदौर में क्राइम ब्रांच ने सट्टा लगाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने तीन लड़के सहित दो लड़कियों को भी गिरफ्तार किया है.
दरसअल, इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लसूड़िया क्षेत्र के एक फ्लैट में आईपीएल के सट्टा चल रहा है. सूचना पर क्राइम ब्रांच और लसूड़िया पुलिस ने पिनेकल ड्रीम नामक बिल्डिंग के एक फ्लैट में दबिश दी. जहां पुलिस ने आईपीएल का सट्टा लगा रहे पांच आरोपियों को अपनी गिरफ्त में लिया. गिरोह में तीन लड़के और दो लड़कियां शामिल हैं.
ऐसा पहली बार हुआ है कि आईपीएल के सट्टे में लड़कियां भी पकड़ी गई हैं, गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक लैपटॉप, छह मोबाइल, एलईडी और दस लाख रुपए का हिसाब, दो रेड वाइन की बोतल और अन्य सामान जब्त किया है. पुलिस अब पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है. सभी आरोपी बाहर के रहने वाले हैं और यहां किराए का फ्लैट लेकर आईपीएल का सट्टा चला रहे थे. बताया जा रहा है कि मामले में और भी आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है.