मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आरोपी को ढूंढ़ने में लगे 17 साल, फेसबुक पर रेप पीड़िता ने की पहचान - पुलिस मामले की जांच में जुटी

इंदौर पुलिस 17 साल बाद रेप के आरोपी की पहचान कर पाई है, दो साल पहले पीड़िता ने ही फेसबुक पर आरोपी की पहचान की थी, जो किसी और नाम से आईडी बनी थी, लेकिन आरोपी का वही सही नाम है, जो फेसबुक पर है, जबकि आरोपी पीड़िता को अपना दूसरा नाम बताया था, जिसके चलते पुलिस और पीड़िता इतने लंबे समय तक आरोपी को नहीं ढूंढ़ सके.

concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Mar 18, 2021, 2:59 PM IST

Updated : Mar 19, 2021, 9:50 AM IST

इंदौर। शहर में महिला अपराध का बोलबाला है और पुलिस बेबस नजर आ रही है, महिला थाना क्षेत्र में 17 साल पहले हुए रेप के मामले में पुलिस अब आरोपी तक पहुंच पायी है, वो भी तब जब पीड़िता ने फेसबुक पर आरोपी की तस्वीर देखकर पहचान की. पीड़िता ने बताया कि 17 साल पहले उसके साथ दुष्कर्म हुआ था. साल 2004 में वह एक समिति की अध्यक्ष थी. उस दौरान आरोपी पहचान छिपाकर उससे बात करता था. इस दौरान आरोपी ने उसे नौकरी का झांसा दिया, जिसके बाद वह उसके कहने पर इंदौर गई, जहां आरोपी ने उसके साथ रेप किया. इस घटना के बाद वह डिप्रेशन में आ गई थी. फिर वह अपने घर वापस लौट गई.

15 साल बाद फेसबुक से आरोपी की पहचान

पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को काफी ढूंढ़ा गया, लेकिन उसके गलत नाम बताने के कारण वह नहीं मिला. एक दिन पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसने करीब 2 साल पहले आरोपी का अकाउंट फेसबुक पर देखा था, जिसमे उसका असली नाम कुछ और था. सही नाम पाए जाने के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

लॉकडाउन में लिफ्ट के बहाने हुई थी दोस्ती

वहीं एक और घटना तेजाजी नगर में हुई, पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पिछले साल लगे लॉकडाउन में एक युवक ने उससे मंडलेश्वर से इंदौर आने के लिए मदद मांगी थी. बाद में युवक ने उससे दोस्ती कर ली. कुछ दिनों बाद दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. इस बीच आरोपी उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाता रहा. इस बीच वह गर्भवती हो गई, लेकिन आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश कर रही है

ये पिता नहीं हैवान है: लाचार बेटी को बनाया हवस का शिकार

फिलहाल, दोनों मामलों में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. दोनों मामले पुराने हैं, पुलिस काफी बारीकी से जांच करते हुए आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है.

Last Updated : Mar 19, 2021, 9:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details