इंदौर। शहर में महिला अपराध का बोलबाला है और पुलिस बेबस नजर आ रही है, महिला थाना क्षेत्र में 17 साल पहले हुए रेप के मामले में पुलिस अब आरोपी तक पहुंच पायी है, वो भी तब जब पीड़िता ने फेसबुक पर आरोपी की तस्वीर देखकर पहचान की. पीड़िता ने बताया कि 17 साल पहले उसके साथ दुष्कर्म हुआ था. साल 2004 में वह एक समिति की अध्यक्ष थी. उस दौरान आरोपी पहचान छिपाकर उससे बात करता था. इस दौरान आरोपी ने उसे नौकरी का झांसा दिया, जिसके बाद वह उसके कहने पर इंदौर गई, जहां आरोपी ने उसके साथ रेप किया. इस घटना के बाद वह डिप्रेशन में आ गई थी. फिर वह अपने घर वापस लौट गई.
15 साल बाद फेसबुक से आरोपी की पहचान
पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को काफी ढूंढ़ा गया, लेकिन उसके गलत नाम बताने के कारण वह नहीं मिला. एक दिन पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसने करीब 2 साल पहले आरोपी का अकाउंट फेसबुक पर देखा था, जिसमे उसका असली नाम कुछ और था. सही नाम पाए जाने के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.