इंदौर। जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा दर्ज किया जा रहा है. इसी कड़ी में इंदौर जिले में 91 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7 हजार 646 हो गई है. वहीं उज्जैन जिले में दस नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
एमपी में कोरोना की रफ्तार जारी, इंदौर में 91 तो उज्जैन में मिले 10 संक्रमित - corona positive patient ujjain
इंदौर जिले में एक बार फिर से 91 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या 7 हजार 646 हो गई है. वहीं उज्जैन जिले में दस नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है.
जानकारी के अनुसार इंदौर जिले में अब तक 5 हजार 235 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. अभी भी कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 2 हजार 94 है. जिनका इलाज जिले के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं अब तक जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 317 हो गई है.
उज्जैन जिले में दस नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1204 हो गई है. जिनमें से अब तक 74 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. वहीं उज्जैन जिले में 986 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 158 हो गई है, जिनका इलाज जारी है.