मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोविड-19: इंदौर में मरीजों की संख्या हुई 540, दो अस्पतालों में किया गया 8 सौ मरीजों के इलाज का इंतजाम

इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 540 से ज्यादा होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इंदौर के दो अस्पतालों में करीब 800 मरीजों के इलाज की व्यवस्था की है.

इंदौर में मरीजों के लिए 800 पलंग के 2 अस्पताल चिन्हित
covid-19 cases in indore

By

Published : Apr 15, 2020, 5:13 PM IST

Updated : Apr 15, 2020, 5:30 PM IST

इंदौर। 14 अप्रैल को टीवी पर जब पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ाई की घोषणा की, तो यह साफ हो गया कि देश में कोविड-19 को लेकर अभी और भी मेहनत करने की जरुरत है. मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 540 से ऊपर पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग यह मानकर चल रहा है कि, मरीजों की संख्या आगे भी बढ़ सकती है. स्वास्थ्य विभाग ने इंदौर के दो अस्पतालों में करीब 8 सौ कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज की व्यवस्था की है.

इंदौर में मरीजों की संख्या हुई 540, 53 की मौत

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि, यह मरीज पूर्व में पाए गए मरीजों के परिजनों के संपर्क में आए थे. जिसके बाद ये भी संक्रमित हो गए हैं. जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग की मदद से टीमों के जरिए 45 हजार लोगों का सर्वे कराया है. इस सर्वे में करीब 300 लोगों की जांच हो चुकी है. जांच में कोरोना से मिलते-जुलते लक्षण थे, हालांकि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इंदौर में अभी तक कोविड-19 से 37 लोग की मौत हो चुकी है.

Last Updated : Apr 15, 2020, 5:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details