इंदौर।पिछले दिनों इंदौर की विजय नगर पुलिस ने आंटी व सागर जैन सहित 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. वहीं पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने अकमल हैदरी, आफरीन खान, अंकित को भी गिरफ्तार किया है. तीनों की आज रिमांड अवधि खत्म होने के बाद उन्हें इंदौर जिला कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें 3 जनवरी तक विजयनगर पुलिस को सौंप दिया गया है.
ड्रग्स मामले के तीन आरोपी कोर्ट में पेश
=तीनों आरोपियों की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद विजयनगर पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट के समक्ष पेश किया. दोनों पक्षों को सुनने के बाद इंदौर की जिला कोर्ट ने एक बार फिर तीनों आरोपियों का रिमांड 3 जनवरी तक के लिए पुलिस को सौंपा है. फिलहाल तीनों आरोपियों के द्वारा जिस तरह से जानकारी दी जा रही है, उसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है. महिला आरोपी तरन्नुम पुलिस को कई अहम जानकारी दे रही है. कोर्ट पेशी के दौरान भी उसका कहना था कि मुझे किस जुर्म की सजा दी जा रही है, मैं किसी भी तरह से रहूं पार्टी मनाऊं किसी भी तरह के कपड़े पहनूं उसमें कौन सा गुनाह होता है.
तरन्नुम के बैंक अकाउंट खंगाल रही पुलिस
पुलिस आफरीन खान उर्फ तरन्नुम के बैंक अकाउंट की भी जांच पड़ताल में जुटी हुई है, इसके लिए उसके विभिन्न बैंकों के अकाउंट की जानकारी निकाली जा रही है और आने वाले समय में उसके द्वारा किस तरह से अवैध संपत्ति बनाई गई है, इसकी भी जानकारी निकाली जा रही है.
माता-पिता को फ्लैट पर नहीं आने देती थी तरन्नुम
पुलिस पूछताछ में तरन्नुम ने यह भी पुलिस को जानकारी दी है कि वह जिस फ्लैट में रहती थी, उस फ्लैट में परिवार के किसी भी सदस्य को आने की अनुमति नहीं थी, यदि उसे परिजनों से मुलाकात करनी होती थी तो वह खुद परिजनों से मुलाकात करने के लिए जाती थी. आफरीन खान उर्फ तरन्नुम ने अपने परिजनों को इंदौर में रहकर एक कंपनी में काम करने की जानकारी दी थी, उसके द्वारा ड्रग तस्करी व अन्य तरह की जानकारी नहीं दी गई थी. पुलिस पूछताछ में तरन्नुम ने यह भी बताया कि उसे परिवार के किसी सदस्य से कोई लेना-देना नहीं था वह अपना जीवन खुद जीती थी.
यश की कई गर्लफ्रेंड
तरन्नुम ने यह भी जानकारी दी कि आंटी के बेटे यश की कई गर्लफ्रेंड थीं, वहीं कुछ गर्लफ्रेंड के नाम भी उसने पुलिस को बताए हैं, तरन्नुम का कहना था कि यश की ईशा, प्राची, सलोनी जैसी कई और लड़कियां काफी क्लोज फ्रेंड हुआ करती थीं. पुलिस इन गर्लफ्रेंड पर क्यों कार्रवाई नहीं कर रही है. फिलहाल तरन्नुम ने जिस तरह से यश की कई गर्लफ्रेंड होने की जानकारी दी है, उससे पुलिस अब आगे किस तरह की कार्रवाई करती है, ये देखने लायक रहेगा.