इंदौर। बड़नगर के विधायक मुरली मोरवाल (MLA Murli Morwal) के बेटे करण मोरवाल (Accused Karan Morwal) पर लगे दुष्कर्म के आरोपों के मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर उसकी विभिन्न संपत्तियों पर नोटिस चस्पा कर दिया है. अगर आरोपी 28 सितंबर को पुलिस (Indore Police) के समक्ष या कोर्ट में उपस्थित नहीं हुआ तो उसकी संपत्तियों को कुर्क कर दिया जाएगा.
चार महीने पहले दर्ज हुआ था मामला
बता दें कि तकरीबन चार महीने पहले इंदौर के महिला पुलिस (Indore Lady Police) ने एक युवती की शिकायत पर बड़नगर के विधायक मुरली मोरवाल के बेटे करण मोरवाल पर दुष्कर्म (Rape FIR Registered) सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था. आरोपी करण मोरवाल की तलाश में बड़नगर के साथ ही उज्जैन सहित अन्य जगहों पर छापे मार कार्रवाई की गई, लेकिन आरोपी लगातार पुलिस की कार्रवाई से फरार रहा.
युवती ने आईजी से भी की थी शिकायत
पिछले दिनों युवती ने पूरे मामले की शिकायत आईजी (Victim Complaint with Indore IG) से भी की. इंदौर आईजी ने महिला पुलिस थाने की अधिकारी ज्योति शर्मा को आदेश दिए कि आरोपी करण मोरवाल को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. पीड़िता ने पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर भी कोर्ट के समक्ष एक आवेदन प्रस्तुत किया. इस पर पिछले दिनों कोर्ट ने आरोपी करण मोरवाल की विभिन्न संपत्तियों की कुर्की को लेकर एक आदेश जारी किया है.