इंदौर। शहर में बच्चा खरीद-फरोख्त के मामले में पुलिस ने पिछले दिनों खुलासा करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिनसे चोरी किए गए तीन बच्चों को बरामद किया गया था. वहीं एक दंपति ने एक बच्चे को अपना बताया है, और बच्चे को हासिल करने के लिए दंपति डीआईजी कार्यालय पहुंचा, जहां मदद की गुहार लगाई.
पढ़ें:अशोकनगर: घर के अंदर फांसी के फंदे पर लटका मिला दंपति का शव, जांच में जुटी पुलिस
एक महिला अपने बच्चे और पति के साथ डीआईजी से मिलने पहुंची, ग्रीन पार्क की रहने वाली महिला ने आरोप लगाया है कि, उसकी डिलीवरी 2017 में रिकवरी हॉस्पिटल में हुई थी, और उसे जुड़वा बच्चे हुए थे, मगर डॉक्टर ने महिला को एक बच्चे की ही सूचना दी थी. इस दौरान डॉक्टर द्वारा कहा गया था कि, 'तुम्हें एक ही बच्चा पैदा हुआ है.' हालांकि पीड़ित महिला ने डॉक्टरों से कहा था कि, उसे जुड़वा बच्चे हुए हैं, जो बात उसने परिजनों को भी बताई थी, लेकिन किसी ने भी उसकी बात का विश्वास नहीं किया.