इंदौर।जवाहर टेकरी (Jawahar Tekri) में गणेश प्रतिमाएं विसर्जन के दौरान लापरवाही (Negligence Visarjan of Ganesh Idols) बरतने वाले 11 कर्मचारियों को नगर निगम ने सोमवार को निलंबित किया था. इस मामले में निगम ने मंगलवार को 9 कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर (FIR Against 9 Corporation Workers) भी दर्ज करवाई है. नगर निगम के 7 कर्मचारियों और 2 सुपरवायजरों के खिलाफ चंदन नगर थाने में एफआईआर दर्ज हुई है. इस मामले में कांग्रेस नेता विनय बाकलीवाल (Congress leader Vinay Bakliwal) और विधायक संजय शुक्ला (MLA Sanjay Shukla) भी एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं.
दरअसल जवाहर टेकरी में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान निगमकर्मी प्रतिमाओं को बेतरतीब तरीके से फेंक रहे थे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video Viral on Social Media) हो गया जिसके बाद नगर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल (Municipal Commissioner Pratibha Pal) ने कार्रवाई करते हुए 11 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया था. इसके बाद मंगलवार को 9 कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई.
गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, 12 से 13 साल की उम्र के चार बच्चे डूबे, सीएम ने की मुआवजे की घोषणा