मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भू-माफिया के बाद गुंडों के मकानों पर निगम ने शुरू की कार्रवाई, अवैध मकानों को किया धराशाई - आधा दर्जन अवैध निर्माण ध्वस्त

इंदौर में भूमाफिया और और गुंडों के खिलाफ नगर निगम और पुलिस के संयुक्त अभियान चला कर अवैध निर्माणों को गिराया.

corporation-started-action-on-houses-of-land-mafia-and-goons-in-indore
भू-माफियाओं के बाद गुंडों के मकानों पर निगम की कार्रवाई

By

Published : Dec 17, 2019, 6:48 PM IST

इंदौर।मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश के बाद इंदौर में भू-माफिया और गुंडों के खिलाफ नगर निगम ने एक बार फिर उनके अवैध निर्माणों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी के चलते निगम ने बीते दिन करीब आधा दर्जन अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया था. वहीं आज नगर निगम और पुलिस के संयुक्त अभियान में गुंडों के मकानों को गिराया गया.

भू-माफियाओं के बाद गुंडों के मकानों पर निगम की कार्रवाई

माफिया और गुंडों के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत इंदौर पुलिस ने नगर निगम के साथ मिलकर कुख्यात गुंडों को पूरी तरह से खत्म करने की कवायद शुरू कर दी है. शहर में भू- माफियाओं के साथ-साथ गुंडागर्दी करने वाले अपराधियों पर भी पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है, जिसके तहत अब चाकूबाजी करने वाले आरोपियों के मकानों को भी गिराया जा रहा है. इंदौर में दुकानों पर रंगदारी वसूली करने वाले बदमाश राकेश भोई के मकान पर नगर निगम ने रिमूवल की कार्रवाई की.

नगर निगम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गुंडे के मकान को जमींदोज कर दिया गया. दरअसल राकेश भोई परदेसीपुरा थाने का नामी बदमाश है, जिस पर धारा -307 और 302 के करीब दर्जनभर अपराध दर्ज हैं. लोगों को लूटकर और अन्य अवैध तरीकों से काली कमाई करने वाले बदमाशों को आर्थिक रूप से कमजोर करने के लिए इंदौर पुलिस ने इस तरह की कार्रवाई शुरू की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details