इंदौर।हनी ट्रैप मामले के शिकायतकर्ता निगम के इंजीनियर हरभजन सिंह को एक बार फिर से निलंबित कर दिया गया है. निगमायुक्त प्रतिभा पाल की अनुशंसा पर ये निलंबन की कार्रवाई की गई है, साथ ही हरभजन सिंह के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है. निलंबन की अवधि के दौरान हरभजन सिंह को रीवा स्थानांतरित करने के लिए शासन स्तर पर पत्र भी भेजा गया है. हरभजन सिंह को कुछ दिनों पहले ही हाईकोर्ट से निलंबन में राहत मिली थी.
कमिश्नर और निगम प्रशासक के निर्देश पर इंदौर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने इंजीनियर हरभजन सिंह के संबंध में आए न्यूज और सोशल मीडिया से मिले वीडियो को देखते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. निगमायुक्त के मुताबिक प्रथम दृष्टया ये प्रतीत होने पर कि उनके द्वारा निगम के वरिष्ठ अधिकारी होने के बाद भी शासकीय सेवक की गरिमा के खिलाफ कार्य करने और मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियमों के प्रावधानों के अंतर्गत इंजीनियर हरभजन सिंह पर ये कार्रवाई की गई है.