इंदौर।इंदौर नगर निगम के कर्मचारियों की गुंडागर्दी लगातार जारी है. इसी कड़ी में एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें निगम कर्मचारी एक युवक को पीटता हुआ नजर आ रहा है. फिलहाल इस पूरे मामले में पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है. वहीं पुलिस वीडियो के आधार पर जांच में जुटी हुई है.
निगम कर्मचारी ने पूर्व पार्षद के बेटे को जड़े थप्पड़
नगर निगम चुनाव होने में अभी कुछ ही दिन बाकी है, लेकिन इंदौर नगर निगम के कर्मचारियों की गुंडागर्दी इंदौर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार सामने आ रही है. जहां पिछले दिनों बुजुर्गों के साथ की गई अमानवीय व्यवहार से पूरे देश में इंदौर नगर निगम की साख की काफी किरकिरी हुई, तो वहीं एक और मामला एक बार फिर इंदौर नगर निगम के कर्मचारी का सामने आया है. पूरी घटना इंदौर के चिड़ियाघर की बताई जा रही है. चिड़ियाघर में मौजूद निगम कर्मचारी ने एक युवक की कॉलर पकड़ लिया. युवक ने निगम कर्मचारी को कॉलर को छोड़कर ठीक से बात करने को कहा. इस बात पर निगम कर्मचारी भड़क गया और उसने युवक को थप्पड़ रसीद कर दिया. वहीं निगम कर्मचारी की यह हरकत वहां पर मौजूद एक युवक के कैमरे में कैद कर ली. इसके बाद युवक ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं जब इस पूरे मामले की जानकारी युवक के परिजनों को लगी तो वह भी थाने पर पहुंचे और मामले की शिकायत पुलिस से की.
हाट पिपलिया के पूर्व पार्षद हारून मंसूरी के बेटे के साथ मारपीट