इंदौर। प्रदेश में कोरोना कहर बरपा रहा है. इस दौरान इंदौर स्थित प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इससे अछूता नहीं है. यहां लगातार संक्रमितों के मामले सामने आ रहें हैं. जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय में अब तक 10 से अधिक लोगों की मौत संक्रमण से हो चुकी है. वहीं कई लोग वर्तमान में इस महामारी से संक्रमित हैं, जिनका इलाज होम आइसोलेशन और अस्पतालों में जारी है. संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते विश्वविद्यालय प्रशासन चिंतित है.
प्रोफेसर और अधिकारियों की कोरोना से मौत
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में वर्तमान में कोरोना संक्रमण से दहशत का माहौल है. संक्रमण के चलते विश्वविद्यालय में अब तक 10 से अधिक मौतें हो चुकी हैं. इनमें विश्वविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी और शिक्षक शामिल है. यहां पर हो रही लगातार मौतों के चलते विश्वविद्यालय में इस महामारी से दहशत बनी हुई है. हालांकि वर्तमान में कई अन्य लोग भी इस महामारी से पीड़ित हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है.