इंदौर।शहर में लगातार आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में राजेंद्र थाना क्षेत्र के टेजर टाउनशिप में रहने वाले एसडीएम के रीडर बहादुर सिंह केलवा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के समय परिवार के सदस्य भी घर में ही मौजूद थे, जैसे ही उन्हें घटना की जानकारी लगी तो उन्होंने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के जिला हॉस्पिटल पहुंचाया है. वहीं जांच में एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें विभिन्न तरह की जानकारी एसडीएम के रीडर ने लिखी है. उन्हीं के आधार पर पुलिस भी जांच में जुटी हुई है.
- सुसाइड नोट में लिखा 'मुझे हुआ कोरोना ठीक नहीं हो पाऊंगा'
एसडीएम के रीडर बहादुर सिंह केलवा ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें उन्होंने लिखा कि 'मुझे कोरोना हो गया है और मैं ठीक नहीं हो पाऊंगा. इसी के चलते में फांसी लगाकर आत्महत्या कर रहा हूं.' इसी के साथ एसडीएम के लीडर को जिन लोगों से पैसे लेना थे, उनका भी नाम सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा हैं. बताया जा रहा है कि रीडर को पिछले दिनों हल्की सर्दी और खांसी हो गई थी. जिसकी जानकारी रीडर ने अपने अधिकारियों को भी दी. जिसके बाद अधिकारियों ने उसे रेस्ट करने के लिए घर पर ही रहने के निर्देश दिए थे. वह लगातार अधिकारियों से संपर्क में भी थे.