मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का खौफः एसडीएम के रीडर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - कोरोना का खौफ

राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के ट्रेजर टाउनशिप में रहने वाले एसडीएम के रीडर ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. रीडर ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें विभिन्न तरह की परेशानियों का जिक्र किया है. मामले में पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

Reader commits suicide by hanging
रीडर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

By

Published : May 14, 2021, 6:38 PM IST

इंदौर।शहर में लगातार आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में राजेंद्र थाना क्षेत्र के टेजर टाउनशिप में रहने वाले एसडीएम के रीडर बहादुर सिंह केलवा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के समय परिवार के सदस्य भी घर में ही मौजूद थे, जैसे ही उन्हें घटना की जानकारी लगी तो उन्होंने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के जिला हॉस्पिटल पहुंचाया है. वहीं जांच में एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें विभिन्न तरह की जानकारी एसडीएम के रीडर ने लिखी है. उन्हीं के आधार पर पुलिस भी जांच में जुटी हुई है.

रीडर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
  • सुसाइड नोट में लिखा 'मुझे हुआ कोरोना ठीक नहीं हो पाऊंगा'

एसडीएम के रीडर बहादुर सिंह केलवा ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें उन्होंने लिखा कि 'मुझे कोरोना हो गया है और मैं ठीक नहीं हो पाऊंगा. इसी के चलते में फांसी लगाकर आत्महत्या कर रहा हूं.' इसी के साथ एसडीएम के लीडर को जिन लोगों से पैसे लेना थे, उनका भी नाम सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा हैं. बताया जा रहा है कि रीडर को पिछले दिनों हल्की सर्दी और खांसी हो गई थी. जिसकी जानकारी रीडर ने अपने अधिकारियों को भी दी. जिसके बाद अधिकारियों ने उसे रेस्ट करने के लिए घर पर ही रहने के निर्देश दिए थे. वह लगातार अधिकारियों से संपर्क में भी थे.

पत्नी ने जबलपुर में लगायी फांसी तो जर्मनी में रह रहे पति ने भी की आत्महत्या

  • दूसरी बार हुआ कोरोना

परिवार के सदस्यों का तो यह भी कहना है कि बहादुर सिंह केलवा को पहले भी कोरोना हो चुका था, लेकिन वह पिछले साल इस बीमारी से काफी जद्दोजहद करके ठीक हुए थे. इस साल जैसे ही उन्हें कोरोना के लक्षण नजर आए, तो वह काफी हताश हो गए और इसी के कारण उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

  • महिला से प्रेम प्रसंग की भी सामने आ रही बात

फिलहाल इस पूरे मामले में दबे शब्दों में यह बात भी सामने आ रही है कि एसडीएम के रीडर के किसी महिला से भी संबंध थे. संभवत इन्हीं सब बातों के चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, लेकिन सुसाइड नोट में भी रीडर ने संबंधित महिला का जिक्र नहीं किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details