मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मिनी मुंबई पहुंची वैक्सीन की पहली खेप - कोरोना वायरस

कोरोना वैक्सीन को लेकर इंदौरवासियों का इंतजार खत्म हो गया है. आज शाम वैक्सीन इंदौर पहुंच गई है. जहां से उसे क्षेत्रीय वैक्सीन भंडारण भेज दिया गया है.

Corona vaccine reached Indore
इंदौर पहुंची वैक्सीन

By

Published : Jan 13, 2021, 6:04 PM IST

Updated : Jan 13, 2021, 6:39 PM IST

इंदौर। आखिरकार मध्यप्रदेश में कोरोना की वैक्सीन आज पहुंच गई है. प्रदेश में दूसरी खेप भोपाल के बाद इंदौर पहुंची है. जहां एयरपोर्ट से 13 बॉक्स में वैक्सीन क्षेत्रीय वैक्सीन भंडार भेजी गई है. यह वैक्सीन 15 जिलों के चिन्हित फ्रंटलाइन वर्करों को लगाई जानी है.

इंदौर पहुंची वैक्सीन

आज इंदौर एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस क्रमांक 6e 5382 के जरिए पुणे की वायरोलॉजी लैब से भेजे गए हैं. जिन्हें स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के सुपुर्द किया गया. यहां से तापमान के निर्धारण के साथ ही ट्रक द्वारा वैक्सीन के 13 बॉक्स को क्षेत्रीय वैक्सीन भंडार भेजा गया है. जहां वैक्सीन को टीकाकरण के लिए सुरक्षित रखा गया है.

दरअसल जो वैक्सीन भेजी गई है, उसके बॉक्स में करीब 152000 डोज भेजे गए हैं. जो इंदौर और उज्जैन संभाग के 15 जिलों के चिन्हित फ्रंटलाइन वर्करों को लगाए जाएंगे. इंदौर में पहले चरण में 32500 चेन्नई फ्रंटलाइन वर्करों को टीके लगाए जाएंगे. फिलहाल क्षेत्रीय वैक्सीन भंडार में वैक्सीन को अब वितरण के लिए जिलेवार अलग करके भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू होगी.

गौरतलब है कि वैक्सीन आगामी 24 घंटे के दरमियान हितग्राहियों को लगाना जरूरी है. 16 जनवरी को पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी.

पढ़ें:वैक्सीन क्रांति का शुभारंभ: भोपाल पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप

वहीं आज राजधानी भोपाल में वैक्सीन की पहली खेप पहुंच गई है. शहर में बनाए गए संभागीय वैक्सीन सेंटर में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप जिसमें करीब 94 हजार डोज है, सुरक्षित तरीके से स्टोर कर दी गई है. यहीं से प्रदेश के कई जिलों में वैक्सीन भेजा जाएगा.

भोपाल से 8 जिलों में भेजी जाएगी वैक्सीन

भोपाल को संभागीय वैक्सीन डिपो सेंटर बनाया गया है. यहां से 8 जिलों में वैक्सीन सप्लाई की जाएगी. हालांकि, भोपाल आने से पहले ही संभागीय वैक्सीन डिपो पर अलग-अलग जिलों की गाड़ियां पहुंच चुकी थीं, जिसमें वैक्सीन ले जाने के लिए कोल्ड स्टोरेज बॉक्स की व्यवस्था की गई है.

रायसेन में पहुंची वैक्सीन, ग्वालियर में कल आएग वैक्सीन

ग्वालियर में भी वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां कर ली है, ग्वालियर में कल सुबह वैक्सीन पहुंच जाएगी. वहीं रायसेन में कड़ी सुरक्षा के साथ वैक्सीन लाई गई.

Last Updated : Jan 13, 2021, 6:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details