इंदौर। आखिरकार मध्यप्रदेश में कोरोना की वैक्सीन आज पहुंच गई है. प्रदेश में दूसरी खेप भोपाल के बाद इंदौर पहुंची है. जहां एयरपोर्ट से 13 बॉक्स में वैक्सीन क्षेत्रीय वैक्सीन भंडार भेजी गई है. यह वैक्सीन 15 जिलों के चिन्हित फ्रंटलाइन वर्करों को लगाई जानी है.
आज इंदौर एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस क्रमांक 6e 5382 के जरिए पुणे की वायरोलॉजी लैब से भेजे गए हैं. जिन्हें स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के सुपुर्द किया गया. यहां से तापमान के निर्धारण के साथ ही ट्रक द्वारा वैक्सीन के 13 बॉक्स को क्षेत्रीय वैक्सीन भंडार भेजा गया है. जहां वैक्सीन को टीकाकरण के लिए सुरक्षित रखा गया है.
दरअसल जो वैक्सीन भेजी गई है, उसके बॉक्स में करीब 152000 डोज भेजे गए हैं. जो इंदौर और उज्जैन संभाग के 15 जिलों के चिन्हित फ्रंटलाइन वर्करों को लगाए जाएंगे. इंदौर में पहले चरण में 32500 चेन्नई फ्रंटलाइन वर्करों को टीके लगाए जाएंगे. फिलहाल क्षेत्रीय वैक्सीन भंडार में वैक्सीन को अब वितरण के लिए जिलेवार अलग करके भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू होगी.
गौरतलब है कि वैक्सीन आगामी 24 घंटे के दरमियान हितग्राहियों को लगाना जरूरी है. 16 जनवरी को पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी.
पढ़ें:वैक्सीन क्रांति का शुभारंभ: भोपाल पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप