इंदौर। महू में कोरोना महामारी से लड़ने वाले प्रथम पक्ति के लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा रही है, दूसरे चरण में इंदौर शहर के ग्रामीण क्षेत्रों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य कर्मियों को यह वैक्सीन लगाने का काम किया जा रहा है, वेक्सीन लगाने की शुरुआत महू व आसपास के स्वास्थ्य केंद्रों से शुरू की गई है.
सिमरोल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगाया जा रहा कोरोना का टीका - स्वास्थ्य कर्मचारियों को लगाई जा रही कोराना की वैक्सीन
महू के सिमरोल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पूजापाठ कर वैक्सीन लगाने की शुरुआत की गई, वैक्सीन लगाने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर विशेष व्यवस्था व साज सज्जा की गई थी. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर शादाब खान के अनुसार यहां लगभग 110 लोगों को पहले चरण में टिका लगेगा, जिसमे डॉक्टर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और अस्पताल के स्टाफ शामिल होंगे, कोरोना वैक्सीन लगाने से पहले आईपीएस अभिनय विश्वकर्मा ने रिबन काटकर वैक्सीन सेंटर का शुभारंभ किया, जिसमें डॉक्टर सोनाली, प्रगति गुप्ता, श्वेता जैन, शादाब खान मौजूद रहे.