इंदौर : देश में कोरोना वायरस के खिलाफ निर्णायक लड़ाई की जंग की शुरुआत 16 जनवरी से की जा रही है. टीकाकरण अभियान के तहत पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में 16 जनवरी को 8 अस्पतालों में वैक्सीनेशन किया जाएगा. इसके लिए कमिश्नर कलेक्टर और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने वैक्सीन वितरण केंद्र के साथ ही डिस्ट्रिक्ट वैक्सीन सेंटर का जायजा भी लिया.
अभियान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. अब सिर्फ वैक्सीन के इंदौर पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोविड-19 के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाने के लिए 5 दिन का समय तय किया गया है. उसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज इंदौर के प्रशासनिक अधिकारी वैक्सीन वितरण केंद्र पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
16 जनवरी से की जाएगी वैक्सीन लगाने की शुरुआत
इंदौर में 16 जनवरी को 8 अस्पतालों में वैक्सीनेशन किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 16 जनवरी को इंदौर के 8 अस्पतालों में वैक्सीनेशन करने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. शहर में एयरपोर्ट पर वैक्सीन आने के बाद सबसे पहले रीजनल वैक्सिंग सेंटर से डिस्ट्रिक्ट वैक्सीन सेंटर पर भेजा जाएगा. वहां से फोकल प्वाइंट पर भेजा जाएगा. इन अस्पतालों में बॉम्बे हॉस्पिटल, चोइथराम अस्पताल, हुकमचंद पॉलीक्लिनिक, राजश्री अपोलो, अरविंदो, यूनिक एमजीएम मेडिकल कॉलेज और देपालपुर का सीएचसी वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. टीम में 5 लोग रहेंगे, जिसमे पुलिस विभाग से एक कर्मचारी वेरिफिकेशन के लिए 2 आशा कार्यकर्ता शिक्षक और स्वास्थ्य कर्मी होंगे. प्रत्येक टीम में 2 से 3 स्वास्थ्य कर्मियों को रखा जाएगा.