मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में फैला कोरोना, 4 प्राध्यापक हुए संक्रमित - आइसोलेट

अटल बिहारी वाजपेयी कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पूरे शहर में दहशत फैल गई है. प्रशासन द्वारा भी लोगों को लगातार कोरोना गाइडलाइन का पालन करने को कहा जा रहा है.

corona
कोरोना

By

Published : Mar 28, 2021, 3:11 PM IST

इंदौर।प्रदेश के सबसे बड़े शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय अटल बिहारी वाजपेयी कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में भी अब कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. महाविद्यालय में पढ़ाने वाले प्राध्यापक और कई छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद महाविद्यालय प्रबंधन ने कोरोना नियमों को लेकर सख्ती बरतनी शुरु कर दी है.

परीक्षा देने पहुंचे 3 छात्र संक्रमित
दरअसल, शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की गई राज्यसेवा 2019 की मुख्य परीक्षा चल रही है. 21 मार्च से शुरू हुई यह परीक्षा 26 मार्च तक होनी है और इस बीच परीक्षा देने पहुंचे 3 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिन्हें आयोग द्वारा बनाए गए मेडिकल परीक्षा केंद्र पर भेज दिया है.

कोरोना

भोपाल में आज रात 9 बजे से अघोषित कर्फ्यू, होली पर लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित
महाविद्यालय के चार प्राध्यापक हुए कोरोना संक्रमित
छात्रों के साथ-साथ महाविद्यालय के 4 प्राध्यापक की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. प्राध्यापकों के संक्रमित होने के बाद महाविद्यालय में दहशत का माहौल है, हालांकि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनूप व्यास के कहा कि महाविद्यालय में कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है और संक्रमण के मामले मिलने के बाद महाविद्यालय के सभी कमरों और परिसर को सेनिटाइज कराया गया है.

संक्रमित प्राध्यापक हुए आइसोलेट
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनूप व्यास ने यह भी बताया है कि जिन प्राध्यापकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनका इलाज जारी है और उन्हें होम आइसोलेट किया गया है. साथ ही इन प्राध्यापकों के संपर्क में आने वाले स्टाफ को भी जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details