कोरोना से जंग जारी: इंदौर में अब तक 7 लाख लोगों की हुई स्क्रीनिंग - corona
इंदौर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर प्रशसान लगातर सतर्क है. इसी कड़ी में फैलते की संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग का अमला शहर के केंटोनमेंट एरिया में तेजी से स्क्रीनिंग कर रहा है.
इंदौर।शहर में तेजी से सामान्य हो रहे हालातों के बाद अब स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन का अमला शहर के कंटेंमेंट एरिया में तेजी से स्क्रीनिंग कर रहा है. यही वजह है कि 750 से ज्यादा मेडिकल टीमें लगातार क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों की स्क्रीनिंग कर रही हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक 7 लाख से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. वहीं 6 नए क्वॉरेंटाइन सेंटर भी बनाए गए हैं, जहां से आज यानि रविवार से स्क्रीनिंग शुरू की गई है.
ये भी पढ़ें-क्वॉरेंटाइन सेंटर से 35 से ज्यादा लोगों को भेजा गया घर, सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के निर्देश
इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा प्रदेश में सबसे ज्यादा है. लगातार शहर में कोरना संक्रमितों के आंकड़ों में इजाफा देखने को मिल रहा है, इसलिए अब कोशिश की जा रही है कि पूर्व में जिन क्षेत्रों में मरीज मिले हैं, उन तमाम क्षेत्रों की स्क्रीनिंग जल्द से जल्द निपटा ली जाए, जिससे कि कोरोना का संक्रमण दूसरे इलाकों में फैलने से रोका जा सके.