इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में शुक्रवार को दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है. दीक्षांत समारोह से पूर्व विश्वविद्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. क्योंकि दीक्षांत समारोह से पहले अधिकारी और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
डॉक्टर रेणु जैन, कुलपति, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय - 8 से अधिक कर्मचारी अधिकारी कोरोना पॉजिटिव
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में डॉक्टर अशोक शर्मा कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जानकारी के अनुसार वर्तमान में विश्वविद्यालय में लगभग 8 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद विश्वविद्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है. बता दें कि जिन अधिकारियों और कर्मचारियों के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्हें होम आइसोलेट किया गया है. वहीं उनसे संपर्क में आने वाले लोगों की भी जांच कराई जा रही है.
- दीक्षांत समारोह से पहले कोरोना अटैक
विश्वविद्यालय में आयोजित किए जा रहे दीक्षांत समारोह से पहले बड़ी संख्या में अधिकारियों और कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर के बाद विश्वविद्यालय में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर रेणु जैन का कहना है कि 5 से 6 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना उन्हें मिली है. जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्हें होम आइसोलेट किया गया है. वहीं कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की भी जांच कराई जा रही है.
- राज्यपाल सहित कई बड़े अतिथि होंगे शामिल
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल इसरो के पूर्व चेयरमैन ए एस किरण कुमार सहित कई मंत्री शामिल होंगे. ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि आयोजन में किस तरह से कोरोना गाइडलाइन को लेकर कदम उठाए जाएंगे ?. क्या इस आयोजन से संक्रमण की स्थिति नहीं बनेगी ?. हालांकि पूरे मामले में कुलपति रेणु जैन का कहना है कि कोरोना गाइडलाइन का ध्यान रखते हुए पूरा आयोजन किया जा रहा है. संक्रमण की किसी भी तरह की स्थिति नहीं है. वहीं आयोजन से पूर्व भी परिसर को सेनेटाइज कराया जाएगा.