मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग जीतने के बाद प्रसूता ने स्वस्थ जुड़वा बच्चों को दिया जन्म - कोरोना वायरस

कोरोना संकट काल में इंदौर के एमटीएच अस्पताल में भर्ती से दोहरी खुशी सुनने मिली. जहां कोरोना से एक हफ्ते पहले ठीक हुई प्रसूता ने स्वस्थ जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है.

Twins
जुड़वा बच्चे

By

Published : May 23, 2020, 6:14 PM IST

Updated : May 23, 2020, 8:49 PM IST

इंदौर। मिनी मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्या में हर दिन इजाफा हो रहा है, अकेले इंदौर में ही कोरोना मरीजों का आंकड़ा करीब तीन हजार पहुंचने वाला है, इंदौर से लगातार मरीजों के रिकवर होने का भी सिलसिला जारी है, कुछ इसी तरह इंदौर के एमटीएच अस्पताल से प्रसव के लिए भर्ती प्रसूता को दोहरी खुशी मिली है, जहां प्रसूता ने स्वस्थ जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है, जबकि महिला कोरोना पॉजिटिव थी, जिसे ठीक होने के बाद एक हफ्ते पहले ही अस्पताल से छुट्टी मिली थी और दोनों नवजातों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है.

डॉ. सुमित शुक्ला

कोरोना काल में ये पहला मामला है, जब किसी महिला ने स्वस्थ जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है, पिछले दिनों कमिश्नर आकाश त्रिपाठी जब एमटीएच अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. तब उन्होंने निर्देश दिए थे कि प्रसूता की देखरेख में कोई लापरवाही न हो. इस बीच 10 मई को 35 साल की महिला को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद एमटीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद ये महिला 17 मई को स्वस्थ होकर घर लौट गई थी.

हाल ही में उसे लेबर पेन शुरू हुआ तो महिला को फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका सामान्य प्रसव हुआ और महिला ने दो स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया, दोनों बच्चे फिलहाल अस्पताल में हैं. जहां जच्चा-बच्चा सामान्य बताए गए हैं. इधर संक्रमण की आशंका के चलते महिला को निगरानी में रखा गया था. डॉ. अनुपमा दवे की टीम ने महिला की डिलीवरी कराई.

Last Updated : May 23, 2020, 8:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details