मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 78 नए पॉजिटिव केस आए सामने, 1858 हुए कुल मामले - 78 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

इंदौर शहर में स्थिति लगातार खराब होती जा रही है, जहां फिर से 78 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1858 हो चुकी है.

new positive case of corona virus
नए कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने

By

Published : May 10, 2020, 8:11 AM IST

इंदौर।कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखी जा रही है. 9 मई को आई कोरोना वायरस रिपोर्ट में 78 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इन्हें मिलाकर अब कुल संक्रमितों की संख्या 1858 हो गई है. हालांकि इसमें से कुल 891 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं. वहीं 89 मरीजों की मौत बीमारी से हो गई.

टेस्ट में आए 78 नए मामले

1196 टेस्ट में से कुल 78 पॉजीटिव सैंपल्स सामने आए हैं. वहीं 1118 सैंपल्स नेगेटिव प्राप्त हुए हैं. नए मरीजों की संख्या सामने आने के बाद इंदौर में कोरोना वायरस से कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1858 पहुंच चुकी है. वहीं शनिवार को स्वस्थ होने पर 159 मरीज डिस्चार्ज भी किए जा चुके है. साथ ही 878 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज अभी भी जारी है.

पॉजिटिव सैंपल्स की बढ़ रही संख्या

इंदौर शहर में एक ही दिन में बढ़ी संख्या में मरीज सामने आ रहे है, तो वहीं लगातार कोरोना वायरस के पॉजिटिव सैंपल्स की संख्या भी बढ़ती जा रही है. हालांकि लगातार शहर में लिए जा रहे सैंपल्स की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. सिर्फ इंदौर शहर में ही 13 हजार 940 सैंपल की रिपोर्ट सामने आ चुकी है. यह अपने आप में बहुत बड़ा आंकड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details