इंदौर।शहर में ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर जिस तरह से हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन की कमी सामने आ रही है. उसको देखते हुए प्रशासन विभिन्न उद्योगों और कारखानों में जो ऑक्सीजन सिलेंडर उपयोग में लिए जाते हैं, उन्हें जब्त करने की कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में राउ क्षेत्र में स्थित विभिन्न कारखानों और उद्योगों पर बुधवार को जिला प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त किए.
- अस्पतालों में होगा ऑक्सीजन का उपयोग
इन ऑक्सीजन सिलेंडर का उपयोग विभिन्न हॉस्पिटलों में किया जाएगा. इसके लिए एक व्यवस्था की गई. इस व्यवस्था के तहत योजनाबद्ध तरीके से अभियान चलाया गया. वहीं जब इन ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता प्रशासन को नहीं होगी उसके बाद इन ऑक्सीजन सिलेंडर को वापस लौटा दिया जाएगा. फिलहाल जिस तरह से विभिन्न हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन की कमी सामने आ रही है. उसी कमी को दूर करने के लिए इस तरह की व्यवस्था प्रशासन ने की.