मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'सांसों' की कालाबाजारी पर छापा! सिलेंडर जब्त कर अस्पताल पहुंचाया

इंदौर के राउ क्षेत्र में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाया. अभियान में जितने भी औद्योगिक संगठन जहां पर ऑक्सीजन सिलेंडरों का प्रयोग होता था, उन सिलेंडरों को जब्त कर विभिन्न हॉस्पिटल में पहुंचाया.

Administration seized industrial cylinders
प्रशासन ने जब्त किए औद्योगिक सिलेंडर

By

Published : Apr 15, 2021, 2:38 AM IST

Updated : Apr 15, 2021, 8:06 AM IST

इंदौर।शहर में ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर जिस तरह से हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन की कमी सामने आ रही है. उसको देखते हुए प्रशासन विभिन्न उद्योगों और कारखानों में जो ऑक्सीजन सिलेंडर उपयोग में लिए जाते हैं, उन्हें जब्त करने की कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में राउ क्षेत्र में स्थित विभिन्न कारखानों और उद्योगों पर बुधवार को जिला प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त किए.

प्रशासन ने जब्त किए औद्योगिक सिलेंडर
  • अस्पतालों में होगा ऑक्सीजन का उपयोग

इन ऑक्सीजन सिलेंडर का उपयोग विभिन्न हॉस्पिटलों में किया जाएगा. इसके लिए एक व्यवस्था की गई. इस व्यवस्था के तहत योजनाबद्ध तरीके से अभियान चलाया गया. वहीं जब इन ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता प्रशासन को नहीं होगी उसके बाद इन ऑक्सीजन सिलेंडर को वापस लौटा दिया जाएगा. फिलहाल जिस तरह से विभिन्न हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन की कमी सामने आ रही है. उसी कमी को दूर करने के लिए इस तरह की व्यवस्था प्रशासन ने की.

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के बदले स्वर, सीएम से मांगी जबलपुर के लिए मदद

  • ऑक्सीजन की कमी को दूर करने चलाया अभियान

इंदौर में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. कई कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन की काफी आवश्यकता होती है. शहर में संक्रमितों को ऑक्सीजन की कमी होने लगी है. उसी कमी को दूर करने के लिए जिला प्रशासन ने इस तरह का अभियान चलाया है. जिला प्रशासन ने उद्योगों और कारखानों में लगने वाले ऑक्सीजन सिलेंडर को जब्त कर विभिन्न हॉस्पिटलों में सिलेंडर को पहुंचाया है. उससे ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के प्रयास किए हैं.

  • सिलेंडर का किराया देगा प्रशासन

एसडीएम ने बताया कि प्रशासन सिलेंडर उपयोग करने वालोंं को किराया देगा. जैसे ही इन सिलेंडरों की आवश्यकता खत्म हो जाएगी, वैसे ही सिलेंडरों को वापस कर दिया जाएगा.

Last Updated : Apr 15, 2021, 8:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details