इंदौर। शहर में लगातार फैल रहा कोरोना संक्रमण एक बार फिर घातक रूप दिखाने लगा है. यही वजह है कि शहर में गंभीर रूप से संक्रमण के बाद मौतों का सिलसिला फिर शुरू हो गया है. बीते कुछ दिनों में यहां कोरोना से कई मौतें हो चुकी हैं. जिसके चलते इंदौर में मरने वालों की संख्या 943 तक पहुंच गई है. वहीं करीब शहर में संक्रमित मरीजों की संख्या 2000 के आंकड़े को पार कर गई है. जिनमें से 1752 एक्टिव मरीज हैं. इंदौर जिला प्रशासन ने संक्रमण को देखते हुए मुंबई समेत महाराष्ट्र से आने वाले प्रत्येक यात्री की जांच एयरपोर्ट पर ही कराने का निर्णय लिया है. ऐसी स्थिति में यात्री बिना जांच के इंदौर में प्रवेश नहीं कर पाएंगे.
गिरीश गौतम ने पूर्व विधायकों की सुविधाओं को लेकर की बैठक
नहीं थम रहा मौता का सिलसिला
इंदौर जिला प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद कोरोना संक्रमण के प्रति लापरवाही बरतने के फल स्वरुप शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. यही स्थिति गंभीर मरीजों और मौतों को लेकर भी है. फिलहाल इंदौर में 1752 एक्टिव मरीज हैं. जिनका इलाज चल रहा है, जबकि सोमवार को आई स्वास्थ विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 2280 लोगों की जांच के बाद फिर 264 लोगों को कोरोना वायरस मन की पुष्टि हुई है. जिनमें से 89 मरीजों को दोबारा संक्रमण हुआ है. अस्पतालों में भर्ती कोरोना के गंभीर मरीजों की मौतों का सिलसिला भी शुरू हो गया है. बीते कुछ दिनों में एक के बाद एक करके हो रही मौतों के कारण जिले में कोरोना के मरने वालों का आंकड़ा 943 तक पहुंच गया है. इधर शहर के श्मशान और मुक्तिधाम में कोरोना से मरने वाले मरीजों का अंतिम संस्कार होना भी शुरू हो गया है. इधर जिला प्रशासन ने बिगड़ती स्थिति से बचाव के लिए शहर के विभिन्न अस्पतालों में 3000 से ज्यादा बेड आरक्षित किए हैं. लोगों को कोरोना से बचाव के तमाम प्रयास करने की अपील की है.