मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना में डिप्रेशन: संक्रमित महिला हॉस्पिटल की बालकनी से कूदी, बाल-बाल बची जान - INDORE COVID UPDATE

कोरोना माहामारी के कारण रोजाना लोगों की मौत हो रही है. लेकिन ये बिमारी अब दिमागी रूप से भी लोगों को परेशान कर रही है. इंदौर के एक हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित महिला ने हॉस्पिटल की बालकनी से छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की.

Treatment of woman started in time
छत से कूदी कोरोना संक्रमित महिला

By

Published : May 4, 2021, 6:31 AM IST

इंदौर।शहर के इंडेक्स हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित महिला द्वारा आत्महत्या करने का प्रयास करने का मामला सामने आया है. कोरोना संक्रमित महिला ने हॉस्पिटल की छत से छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. मामला इंदौर के खुडैल थाना क्षेत्र के इंडेक्स हॉस्पिटल का है. हॉस्पिटल में तिलोरे दंपति को कोरोना के इलाज के लिए इंडेक्स हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. लेकिन अस्पताल में जब फ्लोर पर कोई नहीं ,था तब महिला ने हॉस्पिटल की बालकनी से छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. लेकिन हॉस्पिटल में मौजूद गार्ड महिला को छलांग लगाते हुए देख लिया और तुरंत उसे इलाज के लिए वकैजुअल्टी वार्ड में ले जाया गया. महिला की हालत स्थिर बनी हुई है.
कोरोना से हताश होकर उठाया कदम!

इंदौर में जिस तरह कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और इंदौर के विभिन्न हॉस्पिटलों में बेड की कमी भी है. जिसके चलते कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का सिलसिला भी जारी है. हॉस्पिटल में तिलोरे दंपति भर्ती हैं. वहां पर भी रोजाना कई मरीजों की मौत के मामले रोजाना सामने आ रहे हैं. महिला कोरोना संक्रमित होने के कारण काफी घबरा गई. इसी के चलते उसने हॉस्पिटल की बालकनी से छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details