इंदौर। लॉकडाउन के दौरान 40 से अधिक पुलिसकर्मी ड्यूटी करते हुए कोरोना संक्रमित हो गए थे, जिन्हें विभिन्न हॉस्पिटल्स में भर्ती किया गया था. इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी डिप्रेशन में भी चले गए, जिनकी अधिकारियों ने काउंसलिंग करवाई, जिसके बाद वो सामान्य हो सके.
काउंसलिंग के दौरान पुलिसकर्मियों ने अधिकारियों को बताया कि, उन्हें अपने परिवार की चिंता है. वहीं कुछ पुलिसकर्मियों ने अलग-अलग तरह की बातें भी बताई, लेकिन अधिकारियों से मिली काउंसलिंग के बाद वो रिलैक्स हो गए और अब उन्होंने कोरोना संक्रमण को भी हरा दिया है, अब आराम से फील्ड पर तैनात होकर ड्यूटी कर रहे हैं. काउंसलिंग के दौरान अधिकतर पुलिसकर्मियों ने परिवार की चिंता को मुख्य कारण बताया, जिसे अधिकारियों ने दूर किया.
फिलहाल अधिकारियों से मिली काउंसलिंग के बाद अब कई पुलिसकर्मी घर भी लौट आए हैं और कुशल जीवन व्यतीत कर रहे हैं. पुलिसकर्मियों में बढ़ रहे डिप्रेशन के कारण ही पुलिस विभाग ने इस तरह की योजना बनाई.