मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर: कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की अधिकारियों ने करवाई काउंसलिंग

लॉकडाउन में ड्यूटी करने के दौरान कई पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो गए थे. इसके साथ ही कुछ पुलिसकर्मी डिप्रेशन में भी चले गए थे, जिनकी पुलिस अधिकारियों ने काउंसलिंग करवाई है.

Officers of policemen got counseling
पुलिसकर्मियों की अधिकारियों ने करवाई काउंसलिंग

By

Published : Jun 18, 2020, 7:43 PM IST

इंदौर। लॉकडाउन के दौरान 40 से अधिक पुलिसकर्मी ड्यूटी करते हुए कोरोना संक्रमित हो गए थे, जिन्हें विभिन्न हॉस्पिटल्स में भर्ती किया गया था. इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी डिप्रेशन में भी चले गए, जिनकी अधिकारियों ने काउंसलिंग करवाई, जिसके बाद वो सामान्य हो सके.

पुलिसकर्मियों की अधिकारियों ने करवाई काउंसलिंग
इंदौर देश का हॉटस्पॉट बन चुका है और लगातार यहां पर कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. लॉकडाउन के दौरान कई पुलिसकर्मी भी कोरोना की चपेट आ गए थे. जब पुलिसकर्मियों को जानकारी लगी कि, वो कोरोना की चपेट में आ गए हैं तो, कई पुलिसकर्मी डिप्रेशन में चले गए थे. इसकी जानकारी जब आला अधिकारियों को लगी, तो अधिकारियों ने ऐसे पुलिसकर्मियों को चिन्हित किया और उनकी काउंसलिंग करवाई.

काउंसलिंग के दौरान पुलिसकर्मियों ने अधिकारियों को बताया कि, उन्हें अपने परिवार की चिंता है. वहीं कुछ पुलिसकर्मियों ने अलग-अलग तरह की बातें भी बताई, लेकिन अधिकारियों से मिली काउंसलिंग के बाद वो रिलैक्स हो गए और अब उन्होंने कोरोना संक्रमण को भी हरा दिया है, अब आराम से फील्ड पर तैनात होकर ड्यूटी कर रहे हैं. काउंसलिंग के दौरान अधिकतर पुलिसकर्मियों ने परिवार की चिंता को मुख्य कारण बताया, जिसे अधिकारियों ने दूर किया.

फिलहाल अधिकारियों से मिली काउंसलिंग के बाद अब कई पुलिसकर्मी घर भी लौट आए हैं और कुशल जीवन व्यतीत कर रहे हैं. पुलिसकर्मियों में बढ़ रहे डिप्रेशन के कारण ही पुलिस विभाग ने इस तरह की योजना बनाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details