मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मी की हुई मौत, लग चुके थे दोनों डोज - जूनी इंदौर थाना प्रभारी देवेंद्र चंद्रवंशी

इंदौर शहर में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मी की मौत हो गई.

Corona infected policeman died
कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मी की मौत

By

Published : May 19, 2021, 9:19 PM IST

इंदौर। पुलिस लगातार कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवा रही हैं. इसके चलते कई पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित भी हो रहे है. लिहाजा पुलिस कंट्रोल रूम के रेडियो शाखा में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक की संक्रमण के चलते मौत हो गई. मौत की सूचना मिलने के बाद आला अधिकारियों ने उनके प्रति शोक व्यक्त किया हैं.

कोरोना महामारी की चपेट में लोगों के साथ-साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी आ रहे हैं. पुलिस कंट्रोल रूम के रेडियो विभाग में पदस्थ प्रधान आरक्षक विकास कोरडे कोरोना से संक्रमित हो गए थे. बताया जा रहा है कि उनका 80 प्रतिशत लंग्स खराब हो गया था, जिसके चलते उन्हें गंभीर अवस्था में इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, लेकिन लंबे चले इलाज के बाद उनकी मृत्यु हो गई.


परिवार के सदस्य भी हुए संक्रमित

विकास को वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके थे, लेकिन उसके बाद भी वह संक्रमित हो गए. लंबे चले इलाज के बाद उनकी मौत हो गई. वहीं उनके परिवार में उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित हो गई. वह छह माह की गर्भवती थी, लेकिन गंभीर हालत होने के कारण उनका गर्भपात करवाना पड़ा. इसी के साथ उनके माता-पिता भी संक्रमण की चपेट में आ गए.




पहले भी पुलिसकर्मियों की हो चुकी है मौत


इससे पहले भी कई पुलिसकर्मियों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत चुकी हैं. जूनी इंदौर थाना प्रभारी देवेंद्र चंद्रवंशी के साथ ही उज्जैन के थाना प्रभारी की भी संक्रमण से मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details