मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में दो हजार के करीब पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, सर्वाधिक 90 की मौत - Corona Cases in Indore

इंदौर में रविवार देर रात 1105 सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद फिर 77 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.

Indore
Indore

By

Published : May 11, 2020, 10:37 AM IST

इंदौर। जिले में संक्रमण रोकने के तमाम दावों के बावजूद नए कोरोना पॉजिटिव का मिलना जारी है. रविवार रात करीब सवा बजे आई मेडिकल रिपोर्ट में इंदौर में फिर 77 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इन्हें मिलाकर कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1935 तक पहुंच गई है.

मेडिकल बुलेटिन

इनमें से एक अन्य गंभीर मरीज की मौत के बाद शहर में मरने वालों का आंकड़ा भी सर्वाधिक 90 तक पहुंच गया है. रविवार देर रात जारी किए गई मेडिकल बुलेटिन के अनुसार इंदौर में प्राप्त 1105 सैंपल की जांच हुई, इनमें से 1028 निगेटिव पाए गए जबकि 77 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई जिसे मिलाकर कुल संख्या 1935 हो गई.

इधर दूसरी तरफ सात और लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए, इन्हें मिलाकर अभी तक इंदौर में 898 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक इंदौर में कुल 15 हजार 45 लोगों के सैंपल की जांच की जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details