मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का कहर: पश्चिम रेलवे ने की कई ट्रेनें रद्द, कुछ शॉर्ट टर्मिनेट - रेलवे जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत

कोरोना महामारी के कहर को देखते हुए न के बराबर ही यात्री देखने को मिल रहे हैं. इसके चलते पश्चिम रेलवे ने इंदौर से चलने और आने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. वहीं कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट भी किया है.

Western Railway cancels many trains, some short termites
पश्चिम रेलवे ने की कई ट्रेने रद्द, कुछ शॉर्ट टर्मिनेट

By

Published : Apr 24, 2021, 6:58 AM IST

इंदौर।कोरोना महामारी को देखते हुए प्रशासन ने जिले में कोरोना कर्फ्यू लगाया है. इसके चलते इंदौर से अंतर्राज्यीय बस सेवाएं भी बंद हैं. जिसके बाद से ही लोग ट्रेनों से यात्रा कर रहे हैं. लेकिन अब ट्रेनों में भी यात्रियों की संख्या बेहद कम नजर आ रही है. ऐसे में रेलवे ने कुछ समय के लिए कई ट्रेनों को रद्द किया है.

पश्चिम रेलवे ने की कई ट्रेने रद्द, कुछ शॉर्ट टर्मिनेट
  • ट्रेनों में नहीं मिल रहे हैं यात्री

रेलवे जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत के अनुसार वर्तमान में रेलवे द्वारा विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. इंदौर से वर्तमान में 35 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. कुछ ट्रेनों को छोड़कर अधिकांश ट्रेनों में यात्रियों की संख्या काफी कम नजर आ रही है. बीते दिनों शुरू की गई डॉक्टर अंबेडकर नगर से रतलाम तक चलने वाली डेमू ट्रेन में भी यात्रियों की संख्या बेहद कम है. जिसके बाद इसे रद्द कर दिया गया है. इंदौर से वर्तमान में कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट भी किया गया, वहीं इंदौर से जोधपुर के बीच चलने वाली इंदौर जोधपुर स्पेशल ट्रेन का मार्ग भी परिवर्तित किया गया है.

  • इन ट्रेनों को किया गया रद्द

1- रेलवे द्वारा डॉ. अंबेडकर नगर से रतलाम तक चलाई जाने वाली चारों डेमू 23 अप्रैल से 20 मई तक निरस्त रहेगी.

2- रतलाम भीलवाड़ा डेमू स्पेशल 23 अप्रैल से 20 मई तक निरस्त रहेगी.

3- इंदौर दिल्ली इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस 23 अप्रैल से 20 मई तक निरस्त रहेगी.

4- इंदौर बीकानेर इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 23 अप्रैल से 20 मई तक निरस्त रहेगी.

शहडोल रूट की ट्रेनें रद्द होने से यात्री परेशान, जानिए आपके रुट की कौन-कौन सी ट्रेनें हैं रद्द ?

  • यह ट्रेनें इंदौर से रतलाम के बीच रहेंगी निरस्त

रतलाम ग्वालियर स्पेशल एक्सप्रेस 24 अप्रैल से 21 मई तक इंदौर स्टेशन से चलेगी और रतलाम से इंदौर के बीच निरस्त रहेगी.भिंड रतलाम स्पेशल एक्सप्रेस भिंड से 23 अप्रैल से 20 मई तक चलने वाली इंदौर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी, और इंदौर से रतलाम के मध्य निरस्त रहेगी, ग्वालियर रतलाम स्पेशल एक्सप्रेस ग्वालियर से 23 अप्रैल से 20 मई तक चलने वाली इंदौर स्टेशन पर ही आएगी इंदौर से रतलाम के बीच निरस्त रहेगी, रतलाम भिंड स्पेशल एक्सप्रेस रतलाम से 24 अप्रैल से 21 मई तक चलने वाली इंदौर स्टेशन से चलेगी रतलाम से इंदौर के बीच निरस्त रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details