मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना काल:  उच्च शिक्षा की परीक्षाएं प्रभावित, अब तक नहीं जारी हुई गाइडलाइन - यूजीसी

कोरोना महामारी के दौरान परीक्षा परिणाम जारी किए जाने के बाद भी अब तक यूजीसी और राज्य शासन द्वारा परीक्षाओं से संबंधित कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है, जिसके चलते अब तक परीक्षाओं को लेकर कोई कार्यक्रम तैयार नहीं किया जा सका है.

Corona impact on higher education examinations
परीक्षाओं पर कोरोना का प्रभाव

By

Published : Dec 6, 2020, 10:26 AM IST

इंदौर। शहर में स्थित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय प्रदेश का एकमात्र 'ए' प्लस ग्रेड विश्वविद्यालय है. विश्वविद्यालय से करीब 200 से अधिक महाविद्यालय को संबद्ध हैं. वहीं विश्वविद्यालय द्वारा कोरोना काल के दौरान 200 से अधिक परीक्षाओं का आयोजन कराया गया था. यह परीक्षाएं यूजीसी और राज्य शासन की गाइडलाइन के अनुसार आयोजित की गई थी, जिनमें अधिकतम परीक्षाएं ओपन बुक परीक्षा के आधार पर आयोजित हुई थी. हालांकि, नवीनतम शिक्षा सत्र की परीक्षाओं को लेकर अब तक कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है.

नए सत्र की परीक्षाओं के लिए अब तक जारी नहीं हैं गाइडलाइन

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशेष तिवारी के अनुसार, हर वर्ष दिसंबर माह में परीक्षाओं का आयोजन कराया जाता है, लेकिन कोरोना महामारी के दौरान परीक्षाओं के परिणाम जारी किए जाने के बाद अब तक यूजीसी और राज्य शासन द्वारा परीक्षाओं को लेकर कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है, जिसके चलते अब तक परीक्षाओं को लेकर कोई कार्यक्रम तैयार नहीं किया जा सका है.

प्रवेश प्रक्रिया पर भी प्रभावित

कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष प्रवेश प्रक्रिया में काफी लंबा समय लग गया. प्रवेश प्रक्रिया में अधिक समय लगने की वजह से इस साल परीक्षाओं के समय सारणी पर भी प्रभाव पड़ सकता है. हालांकि जल्द ही यूजीसी द्वारा गाइडलाइन जारी करने की बात कही जा रही है, जिससे परीक्षा कार्यक्रम जारी हो सकेगा.

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक अशेष तिवारी के अनुसार, यूजीसी और राज्य शासन की परीक्षाओं को लेकर जारी की जाने वाली गाइडलाइन दिसंबर माह के अंत तक आ सकती है. हालांकि वर्तमान स्थिति को देखते हुए परीक्षाओं पर करीब 2 माह का प्रभाव पड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details