इंदौर।पूरे विश्व में महामारी के रूप में फैल चुके कोरोना वायरस ने इंदौर में भयंकर रूप ले लिया है. जहां कोरोना मरीजों की संख्या 842 तक पहुंच गई है, जबकि 47 लोगों की मौत हो चुकी है. आलम ये है कि, जिन लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं, उनमें से एक चौथाई की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है. जो कि स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के लिए भी खतरे की घंटी है. हालांकि यहां लगातार संक्रमण रोकने के लिए क्वॉरेंटाइन एरिया का विस्तार किया जा रहा है. लेकिन फिर भी हालात बेकाबू होते नजर आ रहे हैं.
इंदौर मेडिकल कॉलेज में एकत्र किए गए 356 सैंपल में से 26 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. वहीं दिल्ली की सेंट्रल लैब में भेजे गए 1152 सैंपल में से दूसरे चरण की 642 जांच रिपोर्ट में कुल 222 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिन्हें मिलाकर एक दिन में प्राप्त संख्या के अनुसार 248 मरीज पॉजिटिव पाए गए. इसके अलावा 159 कोरोना संदिग्ध लोगों को क्वॉरेंटाइन करना पड़ा है. वहीं अस्पतालों में भर्ती अन्य 15 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है. इसके अलावा पहले से भर्ती अलग-अलग क्षेत्रों के 8 लोगों की मौत की खबर है. इन्हें मिलाकर मृतकों की संख्या 47 तक पहुंच गई है. जो प्रदेश में सर्वाधिक है.
इंदौर में कोरोना का कहर, 842 लोग संक्रमित 47 की मौत - corona positive in indore
पूरे विश्व में महामारी के रूप में फैल चुके कोरोना ने इंदौर में भयंकर रूप ले लिया है. कोरोना मरीजों की संख्या 842 तक पहुंच गई है, जबकि 47 लोगों की मौत हो चुकी है.
इंदौर में कोरोना का कहर
तेजी के साथ बढ़ रहे संक्रमण से प्रशासन की नींद उड़ गई है और लोगों में दहशत का माहौल है. जिसके चलते सभी को घरों में रहने की अपील की जा रही है. वहीं जांच का दायरा भी बढ़ाया जा रहा है.