इंदौर। जिले की सिंधी कॉलोनी में सख्त कोरोना कर्फ्यू का खुला उल्लंघन किया जा रहा है. यहां एक तरफ तो जहां सब्जी और फल के ठेले लगाए जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर दुकानें खोलकर भी व्यापार किया जा रहा है. सख्ती के तमाम दावों के बीच शहर के सिंधी कॉलोनी की यह तस्वीरें शासन-प्रशासन को मुंह चिढ़ाती दिखाई दे रही हैं.
दुकानें खोल रहे व्यापारी
एक तरफ तो पुलिस कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के लिए चेकिंग अभियान चला रही है. जिसमें पुलिस लोगों को रोक-रोककर पूछताछ कर रही है. यहां तक कि लोगों को अस्थाई जेल भी भेजा जा रहा है. वहीं शहर की सिंधी कॉलोनी में व्यापारी बकायदा दुकान खोलकर अपना व्यवसाय कर रहे हैं. वहीं जब नगर निगम की टीम पहुंचती है तो अफरा-तफरी के बीच लोग इधर-उधर छिप जाते हैं, लेकिन बाद में फिर व्यवसाय चालू कर दिया जाता है.