मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में कोरोना का खौफ, संक्रमण से एडीजे संजीव जैन की मौत

संजीव जैन पिछले दिनों कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था. लंबे समय तक चले इलाज के बाद रविवार को संजीव जैन की मौत हुई है.

SANJEEV
संजीव जैन

By

Published : May 9, 2021, 10:14 PM IST

इंदौर।शहर में कोरोना संक्रमण के कारण रविवार को एडीजे संजीव जैन की मौत हो गई. संजीव जैन पिछले दिनों कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था. लंबे समय तक चले इलाज के बाद रविवार को संजीव जैन की मौत हुई है. एडीजे संजीव जैन जिला कोर्ट में कार्यरत थे और वह अपने कुशल व्यवहार के चलते कापी सुर्खियों में बने रहते थे. वहीं, संजीव जैन की मौत की सूचना इंदौर के वकीलों के मिलने के बाद उन्होंने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.

  • बार एसोसिएशन ने जताया शोक

इंदौर में कोरोना संक्रमण के कारण रिटायर्ड न्यायमूर्ति सतीश चंद्र व्यास की भी मौत हुई है. जिसके बार जिला बार एसोसिएशन ने दोनों के निधन पर गहरा शोक जताया है. गौरतलब है कि इंदौर में कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं और संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है.

CORONA UPDATE: 24 घंटे में 11,051 नए केस, 86 संक्रमितों की मौत

वहीं, अगर एमपी में कोरोना के आंकड़ों पर नजर डालें तो मध्य प्रदेश में रविवार को 11,051 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 6,71,763 हो गई है. रविवार को कोरोना संक्रमित 86 मरीजों की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 6,420 हो गया है. आज 4,538 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर गए. अब तक प्रदेश में 5,56,430 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 1,08,913 मरीज एक्टिव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details