इंदौर में 'कोरोना काल': 14 दिन की मासूम पाई गई कोरोना संक्रमित
इंदौर में एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें महज 14 दिन की बच्ची कोरोना से संक्रमित पाई गई है. इंदौर के महू नाका क्षेत्र के बांदा कॉलोनी में रहने वाली बच्ची कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.
इंदौर। कोरोना संक्रमण को लेकर इंदौर की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है, प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. इंदौर को रेड जोन में रखा गया है. इंदौर में एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें महज 14 दिन की बच्ची कोरोना से संक्रमित पाई गई है. इंदौर के महू नाका क्षेत्र के बांदा कॉलोनी में रहने वाली बच्ची कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.
इंदौर के महू नाका क्षेत्र की बालदा कॉलोनी में रहने वाले राजुरा परिवार की 14 दिन की बच्ची कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. प्रशासन की टीम ने बच्ची को इलाज के लिए मां के साथ चोइथराम अस्पताल में भर्ती कराया है. प्रशासन की टीम में शामिल तहसीलदार चरणजीत सिंह हुड्डा के अनुसार बच्ची के पिता स्वास्थ्य से संबंधित कार्य से जुड़े हैं. पूर्व में वो कोरोना संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद परिवार के लोगों के सैंपल लिए गए थे. सैंपल की रिपोर्ट में बच्ची कोरोना से संक्रमित पाई गई. जिसके बाद उसे कोरोना वायरस इलाज के लिए चिन्हित चोइथराम हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है जहां उसकी हालत ठीक बताई गई है.
इंदौर में संभवतया ये सबसे कम उम्र का पहली मरीज है जो कोरोना से संक्रमित पाया गया है. अब तक उम्रदराज लोगों में कोरोना के संक्रमण की संख्या अधिक पाई जा रही थी. लेकिन केवल 14 दिन की बच्ची में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया जाना चिंता जता रहा है. स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम से जुड़े लोगों के अनुसार बच्ची की हालत वर्तमान में ठीक है. वहीं परिजनों का भी कहना है कि बच्ची जल्द ही स्वस्थ होकर घर लौट आएगी.