मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में कोरोना का कहर, कंटेनमेंट जोन पर ही रोका जाएगा संक्रमण - containment zone

इंदौर में कोरोना कर्फ्यू की शुरुआत हो गई है. कलेक्टर मनीष सिंह ने कर्फ्यू के बाद शहर की व्यवस्थाओं में बदलाव किया है. अब छोटे कंटेनमेंट क्षेत्र बनाकर संक्रमण को रोका जाएगा. कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि वे कम से कम घरों से बाहर निकलें.

Corona curfew in Indore, infection will be stopped only at containment zone
इंदौर में कोरोना कर्फ्यू, कंटेनमेंट जोन पर ही रोका जाएगा संक्रमण

By

Published : Apr 10, 2021, 6:25 AM IST

इंदौर।प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों वाले शहर इंदौर में शाम 6 बजे से कोरोना कर्फ्यू शुरू हो गया है. इस दौरान शहर में अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर पूरा शहर संक्रमण के लिहाज से बंद किया गया है. वहीं अब संक्रमण रोकने के लिए कंटेनमेंट जोन बनाकर क्षेत्र की स्क्रीनिंग कर मौके पर ही वैक्सीनेशन किया जाएगा.

कंटेनमेंट जोन पर ही रोका जाएगा संक्रमण

कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया इंदौर में जिस क्षेत्र में कोरोना के अधिक पॉजिटिव मरीज आ रहे हैं. वहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं. इसे और अधिक इफेक्टिव करने के लिए एसडीएम और संबंधित अधिकारी सीमाओं की पहचान करेगी, इसके बाद माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा. कंटेनमेंट जोन से उन्हीं लोगों को निकलने की अनुमति दी जाएगी जो बेहद जरुरी सुविधाओं के लिए ही जाना चाहेंगे, उनका पहले सैनिटाइजेशन होगा और हर घर में सर्वे किया जाएगा.

MP में 3,27,220 कोरोना संक्रमित मरीज, 4,882 पहुंचा मौत का आंकड़ा

सभी की स्कैनिंग की जाएगी, आशा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को भी फिल्ड पर उतारा जाएगा. अगर जरूरत पड़ी, तो वहां पर वैक्सीनेशन कैंप लगाया जाएगा. यह प्रकिया अगले 7 दिनों में लागू हो जाएगी. दरअसल इंदौर में लोग कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी बेधड़क होकर सड़कों पर घूम रहे हैं. होम आइसोलेशन ऐप में जितने भी पेशेंट सामने आ रहे हैं, वह भी हॉस्पिटल में भर्ती नहीं हो रहे हैं. उन्हें होम आइसोलेशन के माध्यम से हम मॉनिटर कर रहे हैं. ऐसे तमाम लोगों को रोकने के लिए कंटेनमेंट जोन की व्यवस्था जरूरी होगी.

अत्यावश्यक सेवाएं सुचारू रहेंगी

कोरोना कर्फ्यू के दौरान किराना, सब्जी, मेडिकल शॉप, दूध, इंडस्ट्रीज एक्टिविटीज, ट्रांसपोर्ट को खुले रहेंगे. वहीं शनिवार- रविवार के अलावा जो भी शादियां होंगी उनमें अधिकतम 200 लोग शामिल हो सकेंगे, कोरोना कर्फ्यू में छोटी खेरची मंडी बंद रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details