मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना कर्फ्यू में ड्यूटी पर तैनात 150 पुलिसकर्मियों ने छोड़ा घर

कोरोना कर्फ्यू का पुलिस सख्ती से पालन भी करवा रही है. जिले में तकरीबन दो हजार से अधिक पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कई तरह के जतन कर रहे है. पुलिस के आला अधिकारी भी अपने पुलिसकर्मियों के खाने-पीने का विशेष ध्यान रख रहे है.

RI Jai Singh
आरआई जय सिंह

By

Published : May 1, 2021, 7:12 AM IST

Updated : May 1, 2021, 7:22 AM IST

इंदौर। शहर में कोरोना महामारी लगातार जारी है. कई पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित हो रहे है, लेकिन उसके बाद भी इंदौर के विभिन्न चौराहों पर पुलिसकर्मी सख्ती के साथ कोरोना कर्फ्यू का पालन करवाने में जुटे हुए नजर आ रहे हैं. इंदौर शहर में तकरीबन 2 हजार से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना कर्फ्यू का पालन करवाते हुए विभिन्न चौराहों पर खड़े हुए हैं. इसी के साथ उनके खाने का भी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी विभिन्न तरह का ध्यान रख रहे हैं. इन्हें ड्यूटी के दौरान विभिन्न तरह का भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है, तो वहीं इनकी इम्युनिटी सिस्टम बनाए रखने के लिए विभिन्न तरह की विटामिन टेबलेट भी उपलब्ध करवाई जा रही है.

आरआई जय सिंह
  • पुलिसकर्मियों को खाने में दिए जा रहे गुलाब जामुन

कोरोना ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को भोजन में बेहतर खाना उपलब्ध करवाए जाने की व्यवस्था पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने की है. इसके लिए इंदौर के डीआरपी लाइन में विशेष तौर पर लंच पैकेट तैयार करवाए जा रहे हैं. इन लंच पर पैकेट्स में पनीर की सब्जी से दाल, चावल और गुलाब जामुन रहता है, जो ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को उपलब्ध करवाया जा रहा है. इसी के साथ जो भी पुलिसकर्मी कोरोना कर्फ्यू के दौरान विभिन्न चौराहों पर तैनात रहते हैं, उन्हें धूप से बचने के लिए चौराहा पर ही टेंट की व्यवस्था भी करवाई गई है. पुलिसकर्मियों की इम्युनिटी सिस्टम को बनाए रखने के लिए विभिन्न तरह के विटामिन की गोली भी उन्हें दी जा रही है.

होटल में चल रही थी शादी, पुलिस ने दी समझाइश तो उठे सवाल

  • 150 पुलिसकर्मियों ने घर को छोड़ा

पिछले साल कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई पुलिसकर्मियों ने अपने घरों को छोड़कर होटल और विभिन्न जगहों पर डेरा डाल दिया था. इस बार भी कोरोना महामारी को देखते हुए अपने परिवार से दूर कई पुलिसकर्मियों ने डेरा डाला है. इसके लिए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने विभिन्न तरह की व्यवस्था की है. इंदौर के आरआई की माने तो इंदौर के 24 स्थानों पर ऐसे पुलिसकर्मियों के लिए खाने और रहने की व्यवस्था की गई है. तकरीबन डेढ़ सौ से अधिक पुलिसकर्मियों ने अभी तक अपने घरों को छोड़ दिया है.

Last Updated : May 1, 2021, 7:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details