इंदौर। त्योहारों के बाद राजधानी भोपाल के साथ ही इंदौर में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. शुक्रवार को मिली रिपोर्ट में नए कोरोना पॉजिटिव पांच सौ के करीब पहुंच गए हैं. वहीं शुक्रवार को तीन लोगों की मौत हो गई. इंदौर में एक्टिव मरीजों की संख्या 2,693 हो गई है. अब तक 729 कोरोना मरीजों की मौत हुई है.
कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में 500 से अधिक मामले आए सामने
इंदौर में एक बार फिर कोरोना मरीजों में बढ़ोतरी हुई है. जहां शुक्रवार को 492 नए मरीज मिले हैं. जबकि तीन लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
कोरोना अपडेट इंदौर
इंदौर में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 37,315 है. गुरुवार को 4,684 की जांच में 4,153 निगेटिव मिले व 492 पॉजिटिव व 38 रिपोर्ट पॉजिटिव मिले. सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार अभी तक कुल चार लाख 61 हजार 786 की जांच की जा चुकी है. इसके अलावा 1,699 सैम्पल लिए गए, जिनकी जांच होगी. इसी तरह रेपिड एंटीजन सैम्पल की संख्या 1,52,731 हो गई है. अब तक कुल 33 हजार 693 लोग डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं.