इंदौर। इंदौर में कोरोना वायरस के 176 नए मामले सामने आए हैं. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 9069 हो गई है. जिले में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या 337 हो गई है. मध्यप्रदेश में इंदौर एक ऐसा जिला है, जहां सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. इतना ही नहीं प्रदेश में कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा इंदौर जिले में ही लोगों की मौत हुई हैं.
इंदौर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 9 हजार के पार, उज्जैन में 24 और नीमच में 18 पॉजिटिव केस - नीमच कोरोना अपडेट्स
इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 9 हजार के पार हो चुका है. जहां 176 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं उज्जैन जिले में 24 और नीमच में 18 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.
उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमण के 24 नए मामले सामने आए हैं. उज्जैन में 14, खाचरोद तहसील में 5, बड़नगर में 3 और महिदपुर में दो मरीज मिले हैं. इसी के साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1351 हो गई है. इनमें से 1101 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं और 189 मरीजों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. कोरोना महामारी से उज्जैन में अभी तक 75 लोगों की मौत हुई है.
नीमच में 18 नए कोरोना संक्रमित मरीज हैं. नीमच में 15, ग्राम बड़कूआ, भादवामाता और जाट में एक एक मरीज मिले हैं. नीमच जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 859 हो गई है, जबकि 12 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है.