इंदौर। ओपन बुक एग्जाम के बाद अब DAVV छात्रों की कॉपियों को चेक करने के लिए प्रोफसरों के घरों में भेजेगा.उत्तर पुस्तिकाओं के जमा हो जाने के बाद यूनिवर्सिटी में मूल्यांकन का काम शुरू होगा. DAVV ने फैसला किया है कि इस बार मूल्यांकन केन्द्रों में प्रोफेसर्स को बुलाकर कॉपियां चेक करवाने की बजाए कॉपियों को उनके घरों पर भेजे जाएगा.
प्रोफेसर घरों पर करेंगे मूल्यांकन का कार्य
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशेष तिवारी के अनुसार ओपन बुक परीक्षाओं के मूल्यांकन का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा. यह मूल्यांकन इस बार मूल्यांकन केंद्रों की जगह प्रोफेसरों (Professors) के घर पर किया जाएगा. प्रोफेसरों को उत्तर पुस्तिकाएं(answer sheets) घर पर उपलब्ध कराई जाएगी ताकि वह कोरोना गाइडलाइन (corona guideline) का पालन करते हुए मूल्यांकन कार्य पूरा कर सकें.