इंदौर।उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के पटवारियों पर दिेए बयान के बाद एक बार फिर सहकारिता मंत्री डॉ गोविंद सिंह के बयान पर बवाल मच गया है. सांवेर में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे गोविंद सिंह ने कहा कि 15 सालों में पटवारी बहुत बदल गए हैं. जिस गांव में जाओ, वहां इनकी शिकायतें मिलती है कि नामांतरण और बंटवारे के नाम पर 8 से 10 हजार मांगे जा रहे हैं.
सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने पटवारियों को बताया भ्रष्ट, कहा- जहां जाओ मिलती हैं शिकायत
सहकारिता मंत्री डॉ गोविंद सिंह के बयान पर बवाल मच गया है.उन्होने कहा है कि 15 सालों में पटवारी बहुत बदल गए हैं. जिस गांव में जाओ, वहां इनकी शिकायतें मिलती है कि नामांतरण और बंटवारे के नाम पर 8 से 10 हजार मांगे जा रहे हैं. वहीं उन्होंने पूरी तरह से कर्जा माफ न होने की बात भी स्वीकारी.
उन्होंने कहा कि यह बात पूरी तरह से सही है कि कमलनाथ सरकार पूरी तरह से कर्जा माफ नहीं कर पाई है. क्योंकि भाजपा ने पूरा खजाना खाली कर दिया है. भाजपा सरकार पर निशाना लगाते हुए मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि ऐसा कोई विभाग नहीं था, जहां बीजेपी के लोगों ने लूट मार न मचाई हो. बीजेपी के लोग मोहम्मद गजनवी के गॉडफादर निकले. उन्होंने कहा कि घोटाला करने वाले सभी लोगों को जेल में डाला जा रहा है.
बता दें कि इससे पहले उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के पटवारियों पर दिए बयान पर जमकर हंगामा हुआ था. जिसके चलते पूरे प्रदेश में पटवारियों ने हड़ताल कर दी थी. अब गोविंद सिंह के इस बयान के बाद पटवारियों ने फिर रणनीति बनाना शुरु कर दी है, जिसके चलते एक बार फिर हंगामें के आसार हैं.