DAVV में होगा दीक्षांत समारोह, राजभवन से मिली अनुमति
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन 18 फरवरी को किया जायेगा, जिसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है.
इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय प्रदेश का एकमात्र ए प्लस ग्रेड विश्वविद्यालय है. इस विश्वविद्यालय में अब लंबे समय के बाद विभिन्न विषयों में डिग्री पाने वाले छात्रों के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है. कोरोना महामारी के चलते पूर्व में विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किए जाने वाले दीक्षांत समारोह को स्थगित कर दिया गया था, लेकिन अब राजभवन से दीक्षांत समारोह की अनुमति मिलने के बाद इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है.
18 फरवरी को होगा दीक्षांत समारोह
विश्वविद्यालय की कुलपति रेणु जैन के अनुसार, दीक्षांत समारोह को लेकर राजभवन को पत्र लिखा गया था, जिसके बाद राजभवन से दीक्षांत समारोह को लेकर अनुमति जारी कर दी गई है. 18 फरवरी को दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है. जल्द ही इसकी तैयारियां पूरी कर ली जाएगी. दीक्षांत समारोह के लिए विभिन्न तरह की कमेटियों का गठन पूर्व में ही किया गया था.