इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) का विवादों से पुराना नाता रहा है, ताजा मामला यूनिवर्सिटी के बीकॉम (B.Com) फाइनल ईयर (Final Year) के अंग्रेजी भाषा के पेपर से जुड़ा है. कांग्रेस ने बीकॉम के अंग्रेजी भाषा (English Language) के पेपर को लेकर सवाल उठाए हैं. एक प्रश्न में राम नाम का इस्तेमाल होने पर कांग्रेस के नेताओं ने यूनिवर्सिटी जाकर जमकर हंगामा किया. हालांकि कांग्रेस के सवाल उठाने के बाद प्रश्नपत्र से राम शब्द को हटा लिया गया है.
प्रश्न में राम नाम इस्तेमाल होने पर आपत्ति
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) की ओपन परीक्षा के तहत बीकॉम (B.Com) फाइनल ईयर (Final Year) का अंग्रेजी भाषा (English Language) का प्रश्न पत्र वेबसाइट पर अपलोड किया गया था. प्रश्न पत्र में अनुवाद के लिए दिए गए प्रश्न में राम शब्द का इस्तेमाल किया गया था. जिसको लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताई थी. कांग्रेस का कहना था कि यूनिवर्सिटी प्रश्नपत्र से राम का नाम हटाए, साथ ही पेपर सेट करने वाले पर भी कार्रवाई करे.