मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भय्यू महाराज के 1500 करोड़ के ट्रस्ट का विवाद जारी, बेटी कुहू ने सौतेली मां समेत अन्य पर लगाए गंभीर आरोप

भय्यू महाराज के 1500 करोड़ के ट्रस्ट को लेकर चली आ रही खींचतान बढ़ती ही जा रही है. भय्यू महाराज की बेटी कुहू ने अपनी सौतेली मां आयुषी समेत ट्रस्ट के अन्य लोगों पर फर्जीवाड़ा करने के आरोप लगाए हैं.

बेटी कुहू ने सौतेली मां समेत अन्य पर लगाए गंभीर आरोप
बेटी कुहू ने सौतेली मां समेत अन्य पर लगाए गंभीर आरोप

By

Published : Aug 18, 2021, 7:10 PM IST

इंदौर। दिवंगत संत भय्यू महाराज के करोड़ों रुपए के ट्रस्ट का विवाद एक बार फिर सड़क पर आ गया है. इस बार उनकी बेटी कुहू ने मोर्चा संभालते हुए कई तरह के सवाल ट्रस्ट को लेकर खड़े कर दिए हैं. कुहू ने ट्रस्ट पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं. ईटीवी भारत पर खास बातचीत करते हुए कुहू ने ट्रस्ट के लोगों पर फर्जी साइन करने और आर्थिक अनियमितताओं के आरोप लगाए हैं.

भय्यू महाराज के ट्रस्ट पर बेटी कुहू ने लगाए गंभीर आरोप

1500 करोड़ के ट्रस्ट को लेकर है विवाद

भय्यू महाराज की आत्महत्या का मामला इंदौर की जिला कोर्ट में विचाराधीन है. वहीं उनकी बेटी कुहू और भय्यू महाराज की दूसरी पत्नी डॉक्टर आयुषी के बीच करीब 1500 करोड़ रुपए के ट्रस्ट का विवाद गहरा गया है. कुहू ने कई तरह के आरोप ट्रस्ट के लोगों और अपनी सौतेली मां आयुषी पर लगाए हैं. कुहू का आरोप है कि फर्जी दस्तावेज और फर्जी साइन करके उन्हें ट्रस्टी बना दिया गया, जबकि उन्होंने ट्रस्टी बनने के लिए कभी किसी दस्तावेज पर साइन ही नहीं किए.

ट्रस्ट ने 3 साल की ऑडिट रिपोर्ट नहीं दी

कुहू ने कहा कि ट्रस्ट से 3 साल की ऑडिट रिपोर्ट मांगी गई थी, लेकिन वो रिपोर्ट अभी तक नहीं दी गई, जिससे ये पता चलता है कि कुछ तो गड़बड़ है. कुहू ने कहा कि मीडिया के माध्यम से में ट्रस्ट में दान देने वाले लोगों को तक गड़बड़ी वाली जानकारी पहुंचाना चाहती हूं, ताकि वो भी सही-गलत के बीच अंतर समझ सकें.

सुखलिया स्थित आश्रम पहुंची कुहू

गुरु पूर्णिमा पर हुआ था अलग-अलग आयोजन

भय्यू महाराज की बेटी कुहू और उनकी दूसरी पत्नी आयुषी के बीच चल रहा विवाद जगजाहिर है. हाल ही में गुरू पूर्णिमा के अवसर पर आयुषी ने इंदौर में और कुहू ने महाराष्ट्र में आयोजन किए थे. कुहू का कहना है कि सभी जानते हैं कि मैं पुणे में रहकर पढ़ाई करती हूं, इसलिए जो लोग यह बोलते हैं कि मैं इंदौर में हूं और फिर भी कार्यक्रम में नहीं आई, ऐसे आरोप गलत है.

MP: पलायन ने छुड़ाई 2 लाख बच्चों की पढ़ाई, गृह संपर्क अभियान में खुलासा, स्कूलों में 28 फीसदी घटे न्यू एडमिशन

भय्यू महाराज के ट्रस्ट के पास करोड़ों की संपत्ति

भय्यू महाराज के सूर्योदय ट्रस्ट के नाम देश के अलग-अलग हिस्सों में कई संपत्तियां है. इस ट्रस्ट की कुल संपत्ति 1500 करोड़ रुपए है. भय्यू महाराज की मौत के बाद इस ट्रस्ट को लेकर उनकी पहली पत्नी की बेटी कुहू और दूसरी पत्नी डॉक्टर आयुषी के बीच विवाद चल रहा हैं. भय्यू महाराज के अनुयायी देशभर में फैले हुए हैं, जो समय समय पर ट्रस्ट को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करते हैं.

पिछले दिनों आई थी समझौते की खबर

पिछले दिनों खबर आई थी कि भय्यू महाराज की बेटी कुहू और उनकी पत्नी आयुषी के बीच समझौता हुआ है कि कुहू महाराष्ट्र में जो भय्यू महाराज के ट्रस्ट हैं, उनका काम संभालेगी और आयुषी इंदौर के साथ ही देश के अन्य हिस्सों में फैले ट्रस्ट का काम संभालेगी. लेकिन अचानक से भय्यू महाराज की बेटी कुहू के नए आरोपों ने ये जाहिर कर दिया है कि दोनों के बीच किसी तरह का समझौता नहीं हुआ है, बल्कि विवाद और भी गहरा गया है.

9 नए ट्रस्टी बनाए जाने पर उठाए सवाल

कुहू ने हाल ही में ट्रस्ट में बनाए गए 9 ट्रस्टियों की नियुक्ति पर सवाल उठाए हैं साथ ही इसमें भी गड़बड़ी की आशंका जाहिर की है. कुहू ने कहा कि वो ट्रस्टी बनना चाहती है लेकिन इस तरह फर्जी तरीके से नहीं. कुहू ने अपने फर्जी साइन कर ट्रस्टी बनाए जाने का आरोप ट्रस्ट पर लगाया है. साथ ही इस मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई की बात कही है.

भय्यू महाराज की दूसरी पत्नी डॉ. आयुषी

इंदौर में सुरक्षा को बताया खतरा

भय्यू महाराज की बेटी कुहू ने अपनी जान का खतरा भी बताया और सुरक्षा की मांग की है. पिछले दिनों भी उन्होंने डीआईजी को एक आवेदन देकर सुरक्षा की मांग की थी. बुधवार को कुहू भय्यू महाराज के सुखलिया स्थित आश्रम पर पहुंची, तो वहां पर तैनात कर्मचारियों ने उसे अंदर जाने से रोक लिया. हालांकि मौके पर मौजूद वकील की मदद से कुहू आश्रम के अंदर पहुंची और उन्हें आम अनुयायी की तरह व्यवस्था उपलब्ध करवाई गई.

महाकाल की नगरी में होगी 'ओह माय गॉड- 2' की शूटिंग, फिल्म यूनिट ने लोकेशन का किया मुआयना

भय्यू महाराज के परिवार ने बनाई कुहू से दूरी

ईटीवी से खास बातचीत में कुहू ने यह भी खुलासा किया है कि भय्यू महाराज की मौत के बाद उनका पूरा परिवार कुहू से अलग हो गया है. कुहू का आरोप है कि दोनों बहनें और परिवार के अन्य सदस्यों ने उनसे दूरी बना ली है. कुहू ने कहा कि ट्रस्ट को लेकर चल रहे विवाद में वो विभिन्न तरह से कानूनी लड़ाई लड़ रही है लेकिन कोई उनकी मदद नहीं कर रहा है.

कुहू के आरोप पर आयुषी ने साधी चुप्पी

इस मामले में कुहू के आरोपों पर भय्यू महाराज की दूसरी पत्नी डॉक्टर आयुषी से बात करने की कोशिश की गई. डॉक्टर आयुषी ने सिर्फ इतना कहा कि कुहू अभी नादन है और बच्ची है, जल्द ही वो समझदार हो जाएगी और उसके बाद स्थितियों को समझने लग जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details