इंदौर (Agency, PTI)। स्वच्छता के मामले में मध्यप्रदेश का इंदौर शहर लगातार धाक जमाए हुए है. इंदौर ने लगातार छह साल देश में स्वच्छता सर्वे में पहला स्थान हासिल किया. इस मामले में पीएम मोदी व सीएम शिवराज सहित कई हस्तियां इंदौर की सराहना कर चुकी है. इंदौर के नागरिक भी इस उपलब्धि पर गौरान्वित महसूस कर रहे हैं. वहीं, पहली बार इस सर्वे पर उंगली उठाई गई है. भारत-पे के सह-संस्थापक अश्नीर ग्रोवर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह केंद्र के स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर की शीर्ष रैंक पर टिप्पणी कर रहे हैं.
कानूनी कार्रवाई की चेतावनी :भारत-पे के सह-संस्थापक अश्नीर ग्रोवर का कथित दावा है कि सर्वेक्षण "खरीदा" गया है. ग्रोवर के इस बयान के बाद इंदौर के लोगों में आक्रोश है. इंदौर मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने इस बयान की निंदा करते हुए कहा कि इस अपमान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ग्रोवर का ये बयान इंदौर व मध्यप्रदेश ही नहीं, पूरे देश का अपमान है. इंदौर शहर लगातार छह साल से केंद्र के स्वच्छ सर्वेक्षण में शीर्ष पर बना हुआ है. इसलिए कुछ लोगों को ये रास नहीं आ रहा है. ग्रोवर को इंदौर आकर देखना चाहिए कि ये शहर शीर्ष पर क्यों आ रहा है.