इंदौर। शहर में कोरोना गाइड लाइन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है. अब जनप्रतिनिधियों ने भी मोर्चा संभालते हुए विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता अभियान शुरू कर दिए हैं. लेकिन हाल ही में एक जनप्रतिनिधि पर एक डेयरी संचालक से अवैध वसूली करने और मांग पूरी नहीं होने पर दुकान सील करवाने की धमकी देने का आरोप लगा है. पूरा मामला जूनी इंदौर क्षेत्र का है.
पूर्व पार्षद और डेयरी संचालक में विवाद पूर्व पार्षद, डेयरी संचालक में विवाद
इंदौर में मंगलवार को पूर्व पार्षद और दूध डेयरी संचालक के बीच हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इस मामले का खुलासा हुआ. इस मामले में पुलिस ने पूर्व पार्षद की शिकायत पर दुकानदार के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है. वहीं डेयरी संचालक का आरोप है कि महिला पार्षद ने उनसे 15 किलो घी देने की मांग की. दुकानदार ने जब इसका विरोध किया तो उन्होंने दुकान सील करवाने की धमकी दी. ये वीडियो उसी समय हुए विवाद का बताया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
ये पूरा मामला इंदौर के खातीवाला टैंक में मंगलवार सुबह उस वक्त शुरू हुआ, जब क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की सदस्य और पूर्व पार्षद सरिता जवाहर मंगवानी खातीवाला टैंक इलाके में दुकानों पर जाकर लोगों को कोरोना संबंधी समझाइश दे रही है. जब वो अपने सहयोगियों के साथ नंदवंशी दूध डेयरी पर पहुंची तो बड़ा विवाद हो गया. जिसके बाद पूर्व पार्षद और डेयरी संचालक आमने सामने हो गए. इस बात की जानकारी मिलने पर पार्षद पति जवाहर मंगवानी मौके पर पहुंचे तो हंगामा खड़ा हो गया.
दुकान संचालक ने घी मांगने का लगाया आरोप
विवाद के दौरान दोनों पक्षों वीडियो बनाने लगे. यही वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गए. इस वीडियो में दुकान संचालक कपिल यादव बोलते नजर आ रहे हैं कि पूर्व पार्षद सरिता मंगवानी द्वारा दुकाल सील कराने की धमकी देकर 15 लीटर घी के डब्बे की मांग की थी. वही वायरल वीडियो में पार्षद का पति और एक बीजेपी दुकान संचालक को महंगा पड़ने की धमकी देते हुए नजर आ रहा है. इसी मामले में अब पूर्व पार्षद ने दुकान संचालक के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया है.