मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के बिगड़े बोल, बीजेपी सांसदों पर दिया विवादित बयान - पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह

प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने केंद्र से राहत राशि न आने पर प्रदेश में बीजेपी के 28 सांसदों पर विवादित बयान दे दिया. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि बीजेपी सांसदों को प्रदेश से बाहर की राजनीति करने की नसीहत भी दे दी.

मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का विवादित बयान

By

Published : Sep 28, 2019, 7:58 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 8:10 PM IST

इंदौर। अपने बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने प्रदेश में बीजेपी के 28 सांसदों पर विवादित बयान दिया है. मंत्री वर्मा ने केंद्र सरकार द्वारा राहत राशि न भेजे जाने पर बीजेपी सांसदों को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें नपुंसक कह दिया.

मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का विवादित बयान

दरअसल, सज्जन सिंह वर्मा ने पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह के उस बयान पर पलटवा किया, जिसमें भूपेंद्र सिंह ने कहा था कि केंद्र के पास दूसरे भी प्रदेश है जिन पर ध्यान देना जरूरी है. जिस पर सज्जन सिंह वर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के सभी सांसदों को नपुंसक कहते हुए कहा कि बीजेपी के सभी 28 सांसद प्रदेश के बाहर की राजनीति करने की नसीहत भी दे डाली.

मंत्री वर्मा नेधारा 370 और कश्मीर की मौजूदा स्थिति पर भी अपनी राय दी. जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लिए गए निर्णय को गलत बताया हैं. मंत्री वर्मा ने शिवपुरी में हुई बच्चों की हत्या पर भी अफसोस जताते हुए कहा कि जिन लोगों को पिछड़ों की रक्षा का दायित्व दिया गया है, अगर वही ऐसा करेंगे तो लोगों का विश्वास उठ जाएगा.

Last Updated : Sep 28, 2019, 8:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details