मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Election 2023: BJP के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का विवादित बयान, Congress MLA संजय शुक्ला को बताया सूर्पणखा

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर 1 विधानसभा सीट से प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर उन्होंने विवादित बयान दिया है. इस बार उन्होंने कांग्रेस के मौजूदा विधायक को बहुरूपिया कहकर संबोधित किया. कैलाश ने कांग्रेस विधायक की तुलना सूर्पणखा से कर डाली.

MP Election 2023
BJP के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का विवादित बयान

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 4, 2023, 1:06 PM IST

BJP के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का विवादित बयान

इंदौर। कैलाश विजयवर्गीय को बीजेपी ने इंदौर के क्षेत्र क्रमांक 1 से टिकट दिया है. वह विधानसभा क्षेत्र में लगातार दौरे कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं. लगातार बैठकें भी ले रहे हैं. इसी दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए एक बार फिर विवादित बयान दिया. उन्होंने कांग्रेस के मौजूदा विधायक संजय शुक्ला को बहुरूपिया बताकर मजाक उड़ाया. कैलाश ने रामायण का एक प्रसंग सुनाते हुए कहा कि राम जी पर जब रावण की बहन सूर्पणखा जब मोहित हो गई तो वह सुंदरी बनकर गई.

वोट से काटें सूर्पणखा की नाक :सूर्पणखा बहुरूपिया हो गई. जब सुंदरी बनकर आ गई तो राम जी को प्रस्ताव दिया. लक्ष्मण जी को प्रस्ताव दिया. आखिरी में क्या हुआ. बहुरूपिया की नाक कट गई. जब भी कोई बहुरूपिया के रूप में आता है तो जनता जनार्दन उसकी नाक काट देती है. वह जनता जनार्दन को शिव का रूप मानते हैं. जनता कृष्ण का रूप है. हम आपकी सेवा करते हैं. हम आपको ईश्वर मानते हैं. जब कोई जनता जनार्दन के बीच में बहरूपिया आता है तो क्या करना चाहिए. नाक काट देना चाहिए. लक्ष्मण जी ने नाक काटी थी लेकिन अपने को चाकू-छुरे का उपयोग नहीं करना है.

ये खबरें भी पढ़ें...

मुकाबला आसान नहीं है :कैलाश ने कहा कि अपने को प्रजातंत्र से नाक काटना है. जब मतदान हो तो मोहल्ले के सब लोगों को साथ लेकर कमल का बटन दबा देना. इस प्रकार बहुरूपिया की नाक कट जाएगी. नकली तो नकली होता है. हम बचपन से सनातनी हैं. बता दें कि फिलहाल बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने जिस तरह से बयान दिया है उसके बाद इस पर राजनीतिक गर्मा सकती है. इस सीट पर मुकाबला न तो कांग्रेस के लिए आसान है और न नहीं बीजेपी के लिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details