इंदौर।शहर के पाटनीपुरा चौराहे पर पिछले दिनों कमलनाथ को लेकर विवादित पोस्टर लगाए गए थे. इस मामले को लेकर एमआईजी थाने में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. विवादित पोस्टर लगने की जानकारी जब कांग्रेस नेताओं को लगी तो उन्होंने पुलिस में शिकायत की. इसके साथ ही एसएसटी की टीम ने इस मामल में किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसके बाद एमआईजी पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया. MP Poster War
किसके कहने पर लगे पोस्टर :प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि किसी बीजेपी नेता के कहने पर इन पोस्टर को छापा गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है. इस मामले में डीसीपी अभिषेक आनंद का कहना है कि पिछले दिनों क्षेत्र में विवादित पोस्टर लगा था. इस मामले में प्रारंभिक तौर पर प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है. वहीं, शहर के पत्नी पुरा चौराहे पर मध्य प्रदेश युवा मंच द्वारा लगाए गए एक कथित पोस्ट पर भी आपत्ति जताते हुए कांग्रेस ने पाटनीपुरा चौराहे पर घेराव किया. इस मामले में निर्वाचन आयोग को शिकायत भी की गई है. MP Poster War